IPL 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 दिग्गज बल्लेबाज

महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंबाती रायडू
महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंबाती रायडू

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन कब शुरू होगा, इस पर अभी संशय बना हुआ है। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और ताजा जानकारी के मुताबिक इस वायरस के संक्रमण का आंकड़ा 100 के पार पहुंच चुका है। इसकी वजह से आईपीएल को 29 मार्च के बजाए 15 अप्रैल से शुरू करने का फैसला लिया गया था लेकिन अभी भी यही कयास लगाए जा रहे हैं कि यह तारीख और भी आगे बढ़ सकती है।

हालांकि यह तो बाद की बात है लेकिन उससे पहले आज हम बात करेंगे आईपीएल 2018 की, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए उस सीजन का फाइनल अपने नाम किया था। आईपीएल 2018 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 20 ओवर में 179 रनों का लक्ष्य दिया था।

यह भी पढ़ें : IPL 2019 में सबसे ज्यादा औसत से बल्लेबाजी करने वाले 4 दिग्गज बल्लेबाज

इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से फाइनल मैच में 117 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली गई थी और यह मैच चेन्नई ने 9 गेंद शेष रहते ही 8 विकेट से जीत लिया था। उस सीजन में गेंदबाजों समेत बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उससे पहले हम आपको आईपीएल 2018 में शामिल रहे पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आजमकर रन बनाए थे।

जानिए कौन हैं आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाज:-

#5 शेन वॉटसन

शेन वॉटसन
शेन वॉटसन

आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज हैं शेन वॉटसन, जिन्होंने ना केवल पूरे सीजन में अपनी टीम को कई मैच जिताए, बल्कि फाइनल मैच में भी चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 57 गेदों में 8 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 117 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी। शेन वॉटसन ने उस पूरे सीजन में 15 मैच खेले थे और 154 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट और 39.64 के औसत से कुल 555 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने पूरे सीजन में 35 छक्के और 44 चौके भी लगाए थे। उनके इन रनों में 2 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल थे।

#4 अंबाती रायडू

अंबाती रायडू
अंबाती रायडू

इस लिस्ट में चौथा नाम है चेन्नई सुपर किंग्स के ही दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू का, जिन्होंने आईपीएल 2018 के दौरान लाजवाब प्रदर्शन किया था और 16 मैचों में 149 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। उन्होंने उस सीजन में 34 छक्कों और 53 चौकों की मदद से कुल 602 रन बनाए थे। जिसमें 62 गेदों में बनाया गया शतक भी शामिल है, जो कि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ही बनाया था। रायडू ने उस मैच में 7 छक्के और 7 चौकों की मदद से यह शतक बनाया था।

#3 केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से पिछले कुछ सीजन में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। केएल राहुल ने आईपीएल 2018 में लाजवाब प्रदर्शन किया था। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। केएल राहुल ने उस सीजन में 14 मैच खेले थे और उनमें उन्होंने 158.41 के स्ट्राइक रेट से 659 रन बनाए थे। इसमें उनके 6 अर्धशतक के अलावा 32 छक्के और 66 चौके भी शामिल थे।

#2 ऋषभ पंत

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

इस लिस्ट में दूसरा नाम है भारतीय टीम के उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का, जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से आईपीएल 2018 में लाजवाब प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन में दिल्ली की ओर से 14 मैचों में 173.60 के स्ट्राइक रेट से कुल 684 रन बनाए थे। इसमें उनका एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल था। ऋषभ पंत ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेदों में 128 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उस सीजन में पंत ने 37 छक्के और 68 चौके भी लगाए थे।

#1 केन विलियमसन

केन विलियमसन
केन विलियमसन

केन विलियमसन के आईपीएल करियर का सबसे अच्छा सीजन आईपीएल 2018 रहा था, जिसमें उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उस सीजन की ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। विलियमसन ने आईपीएल 2018 में टीम की कप्तानी करते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया था और पूरे सीजन में 17 मैचों में 142.44 के स्ट्राइक रेट से कुल 735 रन बनाए थे। इसमें उन्होंने 8 अर्धशतक समेत 28 छक्के और 64 चौके भी लगाए थे।

Quick Links