क्रिकेट जगत की प्रमुख ख़बरों का राउंड-अप : 20 जून 2017

अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया : रिपोर्ट्स अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के हवाले से टाइम्स नाउ ने ये जानकारी दी है। दिन की शुरुआत में कुंबले ने भारतीय टीम के साथ आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने के बजाय लंदन में आईसीसी की बैठक में शामिल होने का फैसला किया था। बता दें कि भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज दौरे पर गई है जहां वो 5 वन-डे और एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। कुंबले के ऐसे वक़्त में इस्तीफा देने से टीम को बड़ी मुसीबत झेलना पड़ सकती है। चयनकर्ताओं को एमएस धोनी और युवराज सिंह के भविष्य पर फैसला लेने की जरुरत : राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि अब समय आ गया है जब भारत 2019 वर्ल्ड कप पर ध्यान लगाए और ऐसे में उसे महेंद्र सिंह धोनी व युवराज सिंह के भविष्य पर फैसला लेने की जरुरत है। चैंपियंस ट्रॉफी में चौथे और पांचवें क्रम की जिम्मेदारी संभालने वाले युवराज और धोनी के भविष्य के बारे में सवाल करने पर द्रविड़ ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में कहा, 'ये ऐसा फैसला है जो चयनकर्ताओं और प्रबंधन को लेना होगा। वो भारतीय क्रिकेट के लिए क्या रोड मैप बनाते हैं, और आगे कुछ वर्षों में वो इन दोनों क्रिकेटरों की भूमिका को कहां देखते हैं। क्या इस टीम में दोनों (युवराज और धोनी) की जगह बनती है? या फिर दोनों में से किसी एक को टीम में बरक़रार रखना उचित फैसला है?' भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान हुआ भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया जुलाई से सितंबर 2017 के बीच होने वाले श्रीलंका दौरे पर तीन टेस्ट, पांच वन-डे और एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। दोनों टीमों की घोषणा अभी तक नहीं हुई है, लेकिन दौरे के मुताबिक भारतीय टीम 26 जुलाई को कैंडी में होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व 21 और 22 जुलाई को अभ्यास मैच खेलेगी। भारतीय टीम फ़िलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलने गई हुई है। इसके बाद वो श्रीलंका का दौरा करेगी। भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना नहीं हुए हेड कोच अनिल कुंबले कप्तान विराट कोहली और हेड कोच अनिल कुंबले के बीच दरार इस कदर बढ़ गयी है कि उसे भर पाना मुश्किल ही लग रहा है। अब यह बात सामने आ रही है कि कुंबले टीम के साथ वेस्टइंडीज नहीं गये है। ज्यॉफ्री बायकॉट ने विराट कोहली को माना फाइनल में हार का जिम्मेदार इंग्लैंड के महान खिलाड़ी ज्यॉफ्री बायकॉट ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने के लिए आड़े हाथों लिया है। उनका मानना है कि कोहली ने इंग्लैंड की सबसे अच्छी बल्लेबाजी विकेट पर पाकिस्तान को पहले बल्ल्बेजी देकर अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली, इसह से भारत अपना खिताब बचाने में असफल रहा। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लिए लिखे अपने कॉलम में बायकॉट ने कहा कि ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ब प्रदर्शन की बात सभी कर रहे हैं पर मेरा सवाल यह है कि आप इंग्लैंड की सबसे अच्छे बल्लेबाजी पिच पर टॉस जीतकर पहले विपक्षी टीम को बल्लेबाजी करने का मौका क्यों दे रहे हैं जबकि सूरज खिला हुआ है और आसमान में बादल बिल्कुल नहीं है। एकदिवसीय क्रिकेट में बांग्लादेश का नया विश्व रिकॉर्ड आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश की टीम भारत से हारकर भले ही बाहर हो गई हो लेकिन इस मैच में उन्होंने ऐसा कारनामा किया है जिसे बड़ी-बड़ी टीमें नहीं कर पाई। बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबले में इस टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने हुए भारत के खिलाफ 264 रन बनाए लेकिन विश्व रिकॉर्ड उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान नहीं बल्कि गेंदबाजी के दौरान बनाया। राशिद लतीफ़ ने एक बार फिर वीडियो जारी किया, वीरेंदर सहवाग को भेजा संदेश आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद पूर्व पाक खिलाड़ी राशिद लतीफ ने एक नया वीडियो जारी किया। उन्होंने इसमें भारतीय टीम को फाइनल का सफर तय करने के लिए मुबारकबाद दी, वहीँ पाक को भी ख़िताब प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग को संबोधित किया। हालांकि इस बार उनकी शब्दावली संतुलित थी लेकिन सहवाग पर निशाना साधने के उद्देश्य से ही यह वीडियो जारी किया गया। आईसीसी महिला विश्वकप 2017 का पूरा कार्यक्रम आईसीसी महिला विश्वकप 2017 शुरू होने में महज 4 दिन का समय बचा है। 24 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में 8 टीमों के बीच मुकाबला होगा। ग्रुप स्तर पर 8 टीमों के बीच 28 मैच खेले जाएंगे, जो 22 दिन तक चलेंगे। इसके बाद ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में खेलेगी। 23 जुलाई को लॉर्ड्स में फाइनल मुकाबले के साथ इस टूर्नामेंट का समापन होगा राहुल द्रविड़ को अंडर 19 भारतीय टीम का कोच बनाए रखा जा सकता है बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने राहुल द्रविड़ को भारत 'A' और अंडर 19 टीमों का कोच बनाए रखने की राय दी है। द्रविड़ के पूर्व साथी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली समिति की इस सलाह के सम्बन्ध में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। कोच की चयन प्रक्रिया पूरी किये बिना ही अनुबंध बढाया जा सकता है। सुरेश रैना सहित कई खिलाड़ियों पर तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने पर बीसीसीआई की रोक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने एक बार फिर अपनी शक्ति का इस्तेमाल करते हुए तमिलनाडु क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की जा रही घरेलू टी20 लीग में दखल दिया है। बोर्ड ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के खेलने पर रोक लगा दी है। बोर्ड ने साफ़ शब्दों में कहा है कि तमिलनाडु क्रिकेट संघ के साथ पंजीकृत बाहरी क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में खेलने के पात्र नहीं होंगे। इस फैसले से तमिलनाडु क्रिकेट संघ को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। केविन पीटरसन ने की पुष्टि, 2018 आईपीएल में नहीं खेलेंगे ग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड टीम के लिए उनका खेलना असंभव है और इस तरह उनका इंटरनेशनल करियर अब समाप्त हो चूका है। पीटरसन ने यह भी कहा कि अगले साल वो आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे, लेकिन बतौर कमेंटेटर आईपीएल में मौजूद रहना चाहेंगे जैसा उन्होंने आईपीएल-10 के दौरान किया था। कर्नाटक क्रिकेट संघ का उथप्पा से पुनर्विचार करने की अपील कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) ने बल्लेबाज रोबिन उथप्पा से कर्नाटक छोड़ कर केरल से खेलने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। जैसा कि आपको पता होगा KSCA ने पहले ही अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर चूका है। जिसके बाद उथप्पा का अगले सत्र से केरल सेके लिए खेलने का रास्ता साफ हो चूका है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now