क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 1 जुलाई, 2017

भारत ने वेस्टइंडीज को 93 रनों से हराकर एकदिवसीय सीरीज में 2-0 की बढ़त ली नॉर्थ साउंड, एंटिगा में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मेहमान भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को 93 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच महेंद्र सिंह धोनी के बेहतरीन 78 रनों की बदौलत 251/4 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 38.1 ओवरों में सिर्फ 158 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से रविचन्द्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे और केदार जाधव ने भी अच्छी पारी खेली। एमएस धोनी ने अजहरुद्दीन को पछाड़ा, विश्व रिकॉर्ड के करीब पहुंचे एमएस धोनी भारत के लिए वन-डे में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन (9,378) को पीछे छोड़ा। धोनी के अब 9,442 रन हो गए हैं। भारत में धोनी से अधिक सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के ही रन हैं। केन्द्रीय मंत्री ने विराट कोहली और युवराज सिंह के ऊपर चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल फिक्स करने का आरोप लगाया सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग के केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि उन्हें शक है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल फिक्स था और इस मामले में पूरी जाँच होनी चाहिए। नागपुर में मीडिया से बात करते हुए रामदास ने कहा कि कैसे पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहे क्रिकेटर फाइनल में एकदम से फ्लॉप हो गए। महेंद्र सिंह धोनी ने मैन ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद अपनी तुलना ‘वाइन’ से की वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगा में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 78 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच के बाद धोनी ने अपनी तुलना पुराने 'वाइन' से की। उनसे जब पूछा गया कि उम्र के साथ वो और भी बेहतर कैसे होते जा रहे हैं, तो धोनी ने ये बात कही। कप्तानी छोड़ने के बाद धोनी ने पहली बार मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड जीता है। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले मैच में दिए बदलाव के संकेत वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय में भारत ने 93 रनों से जीत हासिल की और पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में अब 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। पिछले तीन मैचों से भारत एक ही टीम के साथ मैदान में उतर रही है और रविन्द्र जडेजा के अलावा ऋषभ पन्त, मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक ने इस दौरे में अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि तीसरे एकदिवसीय के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आगामी मैचों के लिए टीम में बदलाव होने के संकेत दिए हैं। ICC Women’s World Cup 2017: स्मृति मंधाना ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार को दिया करारा जवाब मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में जब स्मृति मंधाना से पूछा गया कि भारत विश्व कप की ट्रॉफी जीत पाएगा? तो उन्होंने सवाल के साथ ही जवाब दिया, 'क्या? आप नहीं चाहते?' उनके जवाब ने दर्शाया कि वो विश्वास से कितनी भरी हुई हैं और भारत के विश्व कप जीतने के कितने अच्छे मौके हैं। 2020 वर्ल्ड टी20 तक पाकिस्तान के लिए खेलना चाहते हैं शोएब मलिक डीएनए ने मलिक के हवाले से कहा, 'अगर मेरा फॉर्म ख़राब नहीं हुआ और मैं मौजूदा फॉर्म के स्तर को बरक़रार रख पाया तो फिर 50 ओवर के विश्व कप और फिर वर्ल्ड टी20 के बाद संन्यास की घोषणा करूंगा।' बेरोजगार वॉर्नर ने वेतन विवाद को लेकर सीए के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने वेतन विवाद नहीं सुलझने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) पर अपना गुस्सा निकाला है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने साथ ही समर्थन करने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। सीए और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के बीच नए वेतन समझौते की निर्धारित समय सीमा शुक्रवार की थी, लेकिन यह बिना किसी उपाय के रही। राहुल द्रविड़ ने छोड़ा आईपीएल टीम का साथ, भारत ‘ए’ और अंडर-19 के कोच बने रहेंगे 'द वॉल' के नाम से मशहूर दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स का साथ छोड़ दिया है। अब अगले दो साल तक वो भारत-ए और भारत की अंडर-19 टीम के कोच बने रहेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को यह ऐलान किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम घोषित दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 जुलाई से होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले लॉर्ड्स टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय इंग्लैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। एलिस्टेयर कुक के इस्तीफे के बाद जो रूट की कप्तानी में ये इंग्लैंड का पहला टेस्ट है और इस टीम में लगभग एक साल बाद गैरी बैलेंस की वापसी हुई है। दक्षिण अफ्रीका को एकदिवसीय और टी20 सीरीज में हराने के बाद इंग्लैंड का लक्ष्य टेस्ट सीरीज में भी जीत हासिल करने का होगा। श्रीलंका के विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के ऊपर लगा जुर्माना, लसिथ मलिंगा दूसरे एकदिवसीय से बाहर गॉल में खेले गए पहले एकदिवसीय में ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को हराकर सभी को चौंका दिया था। श्रीलंका के लिए ये हार बड़ा झटका देने वाली और इतना ही नहीं, बल्कि मैच के बाद उनके विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के ऊपर 30% मैच फीस का जुर्माना भी लगा है। इसके अलावा उन्हें दो डीमेरिट पॉइंट भी मिले। डिकवेला के ऊपर ये जुर्माना सोलोमन मीरे के खिलाफ की गई स्टंपिंग के कारण लगा है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications