क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 1 मई, 2017

IPL 2017: बेन स्टोक्स के धमाकेदार शतक की बदौलत पुणे ने गुजरात लायंस को हराया पुणे में खेले गये आईपीएल 2017 के 39वें मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने गुजरात लायंस को 5 विकेट से हरा दिया। मैन ऑफ़ द मैच बेन स्टोक्स ने एक बहुत ही अद्भुत शतक जमाया और टीम की जीत में सबसे अहम योगदान दिया। गुजरात लायंस के 161 के जवाब में पुणे ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। पुणे की ये 10 मैचों में छठी जीत है, वहीं गुजरात को 10 मैचों में अब 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। Twitter Reactions: बेन स्टोक्स के धमाकेदार शतक और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की जीत के क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL 2017: मुंबई इंडियंस अंक तालिका में टॉप पर पहुंची, आरसीबी की एक और हार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2017 के 38वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई की टीम की ये 10 मैचों में आठवीं जीत है और वो अब अंक तालिका में टॉप पर पहुँच गए हैं। आरसीबी की ये 11 मैचों में नौवीं हार है। रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आरसीबी के 162 के जवाब में मुंबई ने एक गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। Twitter Reactions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक और हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं बीसीसीआई की रविवार को होने वाली बैठक में होंगे अहम फैसले, चैंपियंस ट्रॉफी खेल सकता है भारत पिछले हफ्ते आईसीसी ने बीसीसीआई को रेवन्यू मॉडल से बाहर कर 2015 से 2023 तक भारत के हिस्से को कम करने का फैसला लिया था। 13-1 के वोट से जनमत हारने के बाद से बीसीसीआई को रेवन्यू मॉडल में कम मुनाफा देने के लिए कहा गया था। 2014 में हुए मुनाफे करार में 570 मिलियन डॉलर से गिराकर बीसीसीआई को 293 मिलियन डॉलर देने के फैसले के चलते बीसीसीआई ने 25 अप्रैल को घोषित होने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के चयन को रोक दिया था। IPL 2017: क्रुणाल पांड्या ने एबी डीविलियर्स को चौथी बार आउट कर ख़राब इशारा किया क्रुणाल ने डीविलियर्स को आउट करने के साथ ही आईपीएल में चार बार ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। एबी मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे उसी समय पांड्या की एक गेंद को उन्होंने मिडविकेट और लॉन्गऑन के बीच से उठाकर स्लॉग स्वीप करना चाहा लेकिन दुर्भाग्य से गेंद गेंद बल्ले का किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े जसप्रीत बुमराह के हाथों में चली गई और उन्होंने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की। ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: भारत तीसरे स्थान पर पहुंचा, दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर बरक़रार आईसीसी ने 1 मई को हुए वार्षिक बदलाव के बाद हालिया एकदिवसीय टीम रैंकिंग जारी कर दी है। इस बदलाव के कारण भारतीय टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है और वो 5 अंकों के फायदे से अब तीसरे स्थान पर पहुँच गई है। इससे पहले भारतीय टीम 112 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के पीछे चौथे स्थान पर थी, लेकिन अब दूसरे स्थान पर काबिज़ ऑस्ट्रेलिया (118 अंक) से सिर्फ एक पीछे है और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम की नज़रें पहले स्थान पर होंगी। IPL 2017: डेविड वॉर्नर ने शतकीय पारी के दौरान बनाये अनेकों रिकॉर्ड बाएं हाथ के ताबड़तोड़ बल्लेबाज द्वारा खेली गई 126 रनों के पारी की बदौलत सनराइजर्स ने आईपीएल की राह को आसान कर लिया है। वॉर्नर ने जीत के साथ मैच में अनेकों रिकॉर्ड बनाए। आईपीएल टीवी पर नहीं देख पाता: चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में आईपीएल को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह व्यस्त होने के कारण आईपीएल टीवी पर नहीं देख पाते हैं। साथ ही उन्होंने IPL 2017: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बड़ी हार के बाद राहुल द्रविड़ की भावनात्मक प्रतिक्रिया दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर और टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ ने अपनी टीम को लेकर भावनात्मक प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने मौजूदा आईपीएल संस्करण में दिल्ली के खराब प्रदर्शन को लेकर दुख व्यक्त किया है। जहां द्रविड़ ने माना है कि उनकी टीम मौजूदा समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। वहीँ उन्होंने उम्मीद जताई है कि दिल्ली डेयरडेविल्स बाकी बचे मैचों में शानदार प्रदर्शन करेगी। WIvPAK: रॉस्टन चेस के शतक से संभली वेस्टइंडीज, दूसरे टेस्ट के पहले दिन हुई थी खराब शुरुआत केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन खराब शुरुआत से उबरते हुए मेजबान टीम ने स्टंप्स तक 286/6 का स्कोर बना लिया था। रॉस्टन चेस ने शतक लगाकर टीम को संभाला। उन्होंने कप्तान जेसन होल्डर के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 132 रनों की साझेदारी निभा ली है और पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय चेस 131 और होल्डर 58 रन बनाकर खेल रहे थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications