क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 10 जुलाई, 2017

भारत के नये कोच के नाम की घोषणा फ़िलहाल नहीं, कोहली से की जाएगी बातचीत: CAC क्रिकेट सलाहकार समिति ने आज बताया कि नये कोच के नाम का ऐलान होने में थोड़ा समय लगेगा। मुंबई में आज कोच पद के लिए इंटरव्यू के बाद उम्मीद थी कि नये कोच के नाम का ऐलान कर दिया जायेगा पर ऐसा नहीं हुआ। CAC के सदस्य सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने 5 उमीदवारों का इंटरव्यू ले लिया है लेकिन हमलोग नये कोच के नाम की घोषणा करने से पहले एक बार टीम के कप्तान विराट कोहली से बात करना चाहते हैं। भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए 6 उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया गया पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद के लिए रविवार को 6 आवेदक शॉर्ट लिस्ट कर लिए गए हैं। रवि शास्त्री, वीरेंदर सहवाग, लालचंद राजपूत, टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस और फिल सिमंस में से किसी एक को जिम्मेदारी मिलेगी। ICC टी20 रैंकिंग: भारत को हुआ एक स्थान का नुकसान, एविन लेविस बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर पहुंचे वेस्टइंडीज और भारत के बीच हुए एकमात्र टी20 के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। भारत को ये मैच हारने के कारण टीम रैंकिंग में 3 अंकों का नुकसान हुआ है और अब वो 115 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज को मैच जीतने से 3 अंक मिले और वो अब भारत से आगे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज की टीम पर भारत के खिलाफ टी20 में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगा आईसीसी मैच रेफरी डेविड बून ने वेस्टइंडीज की टीम पर यह जुर्माना लगाया है। वेस्टइंडीज की टीम ने निश्चिय समय तक एक ओवर कम फेंका था, जिस वजह से उनपर यह कार्रवाई की गयी। ब्रैथवेट ने अपनी टीम पर लगे आरोप को मान लिया जिस वजह से ज्यादा सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। ICC टेस्ट रैंकिंग: मोइन अली को हुआ जबरदस्त फायदा, जो रूट बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंचे इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए पहले लॉर्ड्स टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मोइन अली को रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। इसके अलावा इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान जो रूट बल्लेबाजों में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका को पांचवें एकदिवसीय में हराकर ज़िम्बाब्वे ने रचा इतिहास, 3-2 से जीती सीरीज हंबनटोटा में खेले गए पांचवें एकदिवसीय में ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। ज़िम्बाब्वे ने पहली बार श्रीलंका को किसी एकदिवसीय सीरीज में हराया है। मेहमान ज़िम्बाब्वे ने मेजबान श्रीलंका को उन्हीं के घर में पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया। श्रीलंका ने सिर्फ 203/ स्कोर बनाया था, जिसे ज़िम्बाब्वे ने सात विकेट खोकर 39वें ओवर में हासिल कर लिया। मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले सिकंदर रज़ा (3 विकेट एवं 27*) को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज में 258 रन बनाने वाले हैमिलटन मासाकाद्ज़ा को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। समरसेट के खिलाफ 12 रन पेनल्टी लगने से नाराज़ सरे के कप्तान जेड डर्नबैक टी20 ब्लास्ट में समरसेट के खिलाफ धीमी ओवर गति की वजह से मैच के दौरान ही सरे टीम को 12 रन पेनल्टी के तौर पर देने पड़े। इस घटना के बाद सरे के कप्तान जेड डर्नबैक ने मैच अधिकारियों को आड़े हाथों लिया है। घटना समरसेट पारी की पारी के 18वें ओवर की है जब 182 रनों के पीछा करते हुए सरे को 51 रन चाहिए थे और उनके सिर्फ ही 2 विकेट ही शेष थे। समय के अंदर ओवर पूरा ना करने की वजह से सरे पर मैच के दौरान ही 12 रनों का जुर्माना लगा दिया गया, फिर कोरी एंडरसन में 2 छक्के जड़ दिए। इसके बाद समरसेट को जीत के लिए 12 गेंदों में 23 रन चाहिए थे, जिसे हासिल करने में वो असफल रहे। मैच जीतने के लिए कैच पकड़ने ज़रूरी: विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी20 मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम की हार का कारण साथी खिलाड़ियों के बुरे प्रदर्शन को बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौकों पर कैच छोड़े, जिसकी वजह से उनकी टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने कम स्कोर बनाया, जो हार का दूसरा कारण बना। एविन लेविस ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लगाई कीर्तिमानों की झड़ी लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एविन लेविस (125*) द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह कारनामा हांगकांग के बाबर हयात के नाम था, उन्होंने एशिया कप 2016 में ओमान के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी।

Ad
Ad
Ad
दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने कहा है कि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पर इंग्लैंड सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए बैन न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्कि टेस्ट क्रिकेट के लिए बड़ा नुकसान है। मेहमान टीम को लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में रविवार को 211 रन की करारी शिकस्त झेलना पड़ी।
Ad
Ad
Ad
8 सालों में पहली बार श्रीलंका की टीम भारत का पूर्ण दौरा करेगी जहां वो तीन टेस्ट, तीन वन-डे और दो टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। 2009 के बाद से श्रीलंका का ये पहला भारतीय दौरा होगा, जहां वो क्रिकेट के तीनों प्रारूप खेलेगा। श्रीलंका क्रिकेट ने शनिवार को पुष्टि की थी। संडे टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से बोर्ड सचिव मोहन डी सिल्वा ने कहा था, 'हमें कार्यक्रम की पुष्टि का इंतजार है, लेकिन दौरा तय है।'
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications