क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 10 मार्च, 2017

ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स XI पंजाब का कप्तान बनाया गया इन्डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें संस्करण के लिए ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान नियुक्त किया गया है। फ्रेंचाईजी ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि कर दी। पिछले वर्ष सत्र के बीच में कप्तान बनाए गए मुरली विजय की जगह मैक्सवेल लेंगे। इंग्लैंड ने तीसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज को रिकॉर्ड अंतर से हराया, 3-0 से किया सीरीज पर कब्ज़ा इंग्लैंड ने ब्रिजटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मेजबान वेस्टइंडीज को 186 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। रनों के हिसाब से ये इंग्लैंड की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है और वेस्टइंडीज को इस वजह से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा। सीरीज में करारी हार के बाद वेस्टइंडीज के 2019 विश्व कप के सीधे क्वालिफिकेशन को भी बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड की टीम में वापसी करने वाले एलेक्स हेल्स को उनके शतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच और क्रिस वोक्स (81 रन एवं 7 विकेट) को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। केन विलियमसन के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड को पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन मेजबान टीम 341 रन बनाकर आउट हो गई। उन्हें पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पर 33 रनों की बढ़त मिली। जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 38 रन बनाए। डीन एल्गर 12 और हाशिम अमला 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। मिचेल स्टार्क पांव में चोट के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दो टेस्ट मैचों से बाहर हुए खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की यह समस्या ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला उनके तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का है, जो पैर में फ्रेक्चर के चलते मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से बाहर हो गए हैं। INDvAUS: बीसीसीआई ने सीए के साथ बैठक के बाद स्मिथ के खिलाफ की गई शिकायत वापस ली बीसीसीआई ने गुरुवार देर रात इसकी घोषणा की। उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष शिकायत दर्ज की थी। इसके कुछ घंटों बाद ही बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष जेम्स सदरलैंड से मुलाकात की। विराट कोहली और अनिल कुंबले पर ऑस्ट्रेलियाई अख़बार ने लगाए गंभीर आरोप बेंगलुरु टेस्ट में डीआरएस को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया के एक अख़बार का है जिसने भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के व्यवहार पर सवाल खड़े करते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आंद्रे रसेल का प्रतिबन्ध एक साल के लिए और बढाया जा सकता है डोपिंग नियमों के उल्लंघन के आरोप में प्रतिबन्ध झेल रहे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर आंद्रे रसेल के लिए एक बुरी खबर यह है कि उनका प्रतिबन्ध आगे बढाया जा सकता है। जमैका का एंटी डोपिंग कमीशन उनके बैन को एक की बजाय दो साल करने पर जोर दे रहा है। 28 वर्षीय रसेल पर इसी वर्ष जनवरी में एक वर्षीय प्रतिबन्ध लगा है। गॉल टेस्ट की दूसरी पारी में उपुल थरंगा के शतक की बदौलत श्रीलंका का बांग्लादेश को विशाल लक्ष्य गॉल टेस्ट के चौथे दिन श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 276 रन बनाकर घोषित कर दी। उपुल थरंगा ने शतकीय पारी खेली वहीँ दिनेश चांडीमल ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। 457 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने ख़राब रौशनी से प्रभावित दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 67 रन बनाए। तमीम इक़बाल 13 और सौम्य सरकार 53 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। ICC एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग: एबी डीविलियर्स पहुंचे फिर से पहले स्थान पर, जो रूट भी टॉप 5 में शामिल आईसीसी ने पिछले एक महीने में हुई 15 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों के बाद बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी कर दी है। न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैच, ज़िम्बाब्वे-अफ़ग़ानिस्तान के बीच पांच मैच, वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के बीच तीन मैच और यूएई-आयरलैंड के बीच दो मैचों की सीरीज का इस रैंकिंग पर प्रभाव पड़ा है। एबी डीविलियर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों में 262 रन बनाये और उन्होंने रैंकिंग में 10वीं बार पहला स्थान हासिल कर लिया है। एबीडी ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को पहले स्थान से हटाया और अब उनके 875 अंक हैं। ICC एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग: क्रिस वोक्स जबरदस्त फायदे के साथ टॉप 10 में शामिल, कगिसो रबाडा भी टॉप 5 में पहुंचे आईसीसी ने पिछले एक महीने में हुए 15 मैचों के बाद हालिया गेंदबाजी रैंकिंग जारी कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर अभी भी पहले स्थान पर बरकरार हैं और उनके फिलहाल 750 अंक हैं। ताहिर दूसरे स्थान पर मौजूद सुनील नारेन और मिचेल स्टार्क से 50 अंक आगे हैं और उनके पहले स्थान को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। राशिद खान की अद्भुत गेंदबाजी की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान की टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लगातार 10वीं जीत अफ़ग़ानिस्तान ने ग्रेटर नॉएडा में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 17 रनों से हरा दिया। अफ़ग़ानिस्तान ने अब सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। ये टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अफ़ग़ानिस्तान की लगातार 10वीं जीत है और ये एक विश्व रिकॉर्ड है। बारिश से प्रभावित आज के मैच में मैन ऑफ़ द मैच राशिद खान ने 2 ओवरों में सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट ले लिए और आयरलैंड की बल्लेबाजी ढह गई। राशिद के साथ 90 रनों की पारी खेलने वाले नजीब तराकाई को भी मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मिस्बाह-उल-हक़ ने खेली एक और धमाकेदार पारी, कुमार संगकारा ने दिया जबरदस्त जवाब हांगकांग के मोंग कोक में खेले जा रहे टी20 ब्लिट्ज़ में आज एक बार फिर मिस्बाह-उल-हक़ ने धमाकेदार पारी खेली। कल 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले मिस्बाह ने आज हांगकांग आइलैंड यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए 50 गेंदों में 6 छक्के और 5 चौके की मदद से नाबाद 84 रन बनाये, लेकिन उनकी पारी को गैलेक्सी ग्लैडिएटर्स के कुमार संगकारा (42 गेंद 70 रन) ने बेकार कर दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications