IPL 2017: रोमांचक मुकाबले में किंग्स XI पंजाब ने मुंबई इंडियंस को हराया आईपीएल 2017 के बेहद रोमांचक 51वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 7 रनों से हरा दिया। ये मैच विशाल स्कोर वाला रहा और किंग्स XI पंजाब के 230/3 के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 223/6 का स्कोर बनाया। इस जीत के साथ किंग्स XI पंजाब अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बरक़रार है और अब उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला किसी भी हालत में जीतना है। ये पंजाब की 13 मैचों में सातवीं जीत है। मुंबई इंडियंस की ये 13 मैचों चौथी हार है, हालांकि वो पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। ऋद्धिमान साहा को उनके 93 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: मुंबई इंडियंस vs किंग्स XI पंजाब फाफ डू प्लेसी 2019 विश्व कप के बाद संन्यास ले सकते हैं दक्षिण अफ्रीका के टी20 और टेस्ट के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अपने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के संकेत दिए हैं। डू प्लेसी ने आने वाले 2019 वर्ल्ड कप के बाद खेल को अलविदा और 2 साल तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बने रहने को लेकर भी कहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए अहम योगदान देना चाहूँगा: युवराज सिंह युवराज ने कहा कि मैं खुश हूँ कि मैंने भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों के मैच में अपनी वापसी की है और मै चाहूँगा कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब बचाने में अपना योगदान दूँ। भारत के लिए वनडे मैचों में वापसी करने वाले युवराज ने आगे कहा कि भारत टूर्नामेंट के कठिन ग्रुप में है। हमारी टीम ने पिछले मैचों से शानदार प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़ियों ने घरेलू और आईपीएल में अपनी प्रतिभा को दर्शाया है और हम इसी प्रदर्शन के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब के लिए जाएंगे। साथ ही लगातार दूसरी बार खिताब को अपने नाम करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले के कोच पद को लेकर होगा फैसला: बीसीसीआई बीसीसीआई के अधिकारी ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, "हम जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले का कोचिंग करार चैंपियंस ट्रॉफी तक है। मैं चाहूँगा कि कुम्बले आगे भी भारतीय टीम के साथ जुड़े रहे। यह मेरा व्यक्तिगत विचार है। इस फैसले पर सोच विचार बीसीसीआई के अधिकारी टूर्नामेंट के बाद ही करेंगे।" IPL 2017: गौतम गंभीर ने किंग्स XI पंजाब के हाथों मिली हार पर जताई नाराज़गी लगभग जीते हुए मैच को गंवाने के बाद कप्तान गौतम गंभीर ने हिंदुस्तान टाइम्स के कॉलम में लिखते हुए कहा कि पंजाब के खिलाफ मिली हार को एक दिन से ज्यादा हो गया है लेकिन टीम के प्रदर्शन से मैं अब भी काफी नाराज हूँ। आप जीते हुए मैच को हार जाते है तो यह आपकी कमियों को दर्शाता है। हमने मैदान में ख़राब खेल दिखाया, जिसकी वजह से हमे हार का सामना करना पड़ा। गंभीर की नाराजगी से साफ़ जाहिर होता है की वह टीम को लेकर कितने चिंतित हैं। वह टीम के लिए जीते हुए मैच में हार नहीं देखना चाहते हैं। आगे गंभीर ने लिखते हुए कहा कि हम आगे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद नहीं रखना चाहेंगे। महेंद्र सिंह धोनी जैसा बनना चाहता हूँ: ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी जैसा क्रिकेटर बनने की इच्छा ज़ाहिर की है। उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की तारीफ करते हुए उनको शानदार खिलाड़ी भी बताया है। ICC Champions Trophy: केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की तमाम योजनाओं का ज़िक्र किया इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ विशेष रूप से बात करते हुए न्यूजीलैंड की तमाम योजनाओं के बारे में ज़िक्र किया है। केन विलियमसन ने कहा, "आयरलैंड में खेलना हमारे लिए ख़ासा महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे हमें चैंपियंस ट्रॉफी में मदद मिलेगी।" IPL 2017: सुरेश रैना से मिलने मैदान के बीच पहुंचा एक समर्थक आईपीएल के दसवें संस्करण में बुधवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में उस वक़्त हसीन नजारा देखने को मिला, जब सुरेश रैना का समर्थक मैच के दौरान सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए सुरेश रैना के पांव छूने और उनसे ऑटोग्राफ लेने मैदान के बीच पहुँच गया। WIvPAK : अजहर और बाबर के अर्धशतकों से पाकिस्तान की स्थिति सुखद अजहर अली (85*) और बाबर आज़म (55) के शानदार अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने बुधवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी स्थिति सुखद कर ली है। डॉमिनिका के विंडसर पार्क में शुरू हुए टेस्ट के पहले दिन दूसरे सत्र में बारिश की वजह से सिर्फ दो ओवर का ही खेल हो सका। पाकिस्तान ने पहले दिन स्टंप्स तक 69 ओवर में 2 विकेट खोकर 169 रन बना लिए हैं।