क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 12 जून, 2017

ICC CT 2017: श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, इंग्लैंड से होगा मुकाबला कार्डिफ में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ग्रुप बी के इस महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन बनाये थे, जिसे पाकिस्तान ने कप्तान सरफ़राज़ अहमद की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत 45वें ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पहले सेमीफाइनल में अब पाकिस्तान का सामना ग्रुप ए में टॉप पर रही इंग्लैंड से होगा, वहीं भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश से होगा। सरफ़राज़ को मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, बेन स्टोक्स और जो रूट टीम में शामिल नहीं कप्तान इयोन मॉर्गन की 16 सदस्यीय टी20 टीम में कई प्रमुख खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी खेलने के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट सहित दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद और जेक बॉल टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। टाईमल मिल्स भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। इनके अलावा मार्क वुड सीरीज के पहले मैच और जॉनी बैर्स्टो पहले दो मैचों में ही खेलेंगे। इसी वजह ने इंग्लैंड की इस टी20 टीम में 5 नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, वन-डे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय ICC CT 2017: विराट कोहली सबसे तेज 8 हजार वन-डे रन बनाने के रिकॉर्ड के करीब भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में एक विश्व रिकॉर्ड कायम करने के बेहद करीब हैं। 28 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज फिलहाल 7,912 रन बना चुके हैं। उन्होंने इन रनों के लिए 182 मैचों की 174 पारियां खेली है। वे दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स का पीछा कर रहे हैं। एबी डीविलियर्स ने 8000 वन-डे रन बनाने के लिए 190 मैचों की 182 पारियों का सहारा लिया था। फिलहाल यह रिकॉर्ड डीविलियर्स के नाम है। कोहली को उन्हें पीछे छोड़ने के लिए 7 पारियों में 88 रन बनाने की जरुरत है। गौतम गंभीर पहली बार किसी टीम के कोच बन सकते हैं भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अपने करियर में पहली बार किसी टीम के मेंटर बनने की योजना बना रहे हैं। दो बार की विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य रह चुके गंभीर तमिलनाडु प्रीमियर लीग के अगले सत्र में मेंटर की भूमिका निभाने की तरफ नजरें गड़ाए हुए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर की कुछ फ्रेंचाईजी से बातचीत चल रही है। इस मामले में अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। मुझे कप्तान से पूरी आजादी मिली थी : जसप्रीत बुमराह भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने डेथ ओवर विशेषज्ञ जसप्रीत बुमराह को यॉर्कर फेंकने के लिए प्रोत्साहित किया है। बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के सामने बाउंसर और अन्य सभी तरह के तरीके इस्तेमाल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। मैच के बाद उन्होंने इन सब बातों का खुलासा किया। ICC CT 2017: सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक की तारीफों के पुल बांधे चैम्पियंस ट्रॉफी में ग्रुप 'B' के दूसरे सेमीफाइनलिस्ट की होड़ के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच से पहले भारतीय टेनिस स्टार और पाक क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने उनके 250वें मैच को लेकर काफी ख़ुशी जाहिर करते हुए उनकी तारीफ की है। मिर्जा ने शोएब की क्रिकेट और देश के लिए समर्पण भावना की प्रशंसा की है। मनोज तिवारी ने राशिद लतीफ़ को वीरेंदर सहवाग वाले मामले पर दिया करारा जवाब चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम के हाथों बुरी तरह शिकस्त झेलने के बाद बौखलाए पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ़ ने वीरेंदर सहवाग को काफी अपशब्द कहे थे। इस मामले पर अब भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी ने लतीफ़ को आड़े हाथों लेते हुए आइना दिखाने का कार्य किया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान को सहवाग ने बेटा और भारत को पिता कहने के अलावा बांग्लादेश को पोता कहा था। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच को लेकर सौरव गांगुली से शर्त हारे शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न आज पूरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की जर्सी पहनेंगे क्योंकि इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान वो पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से शर्त हार गए। दरअसल, 'आज तक सलाम क्रिकेट' कॉन्क्लेव का आयोजन 31 मई को लंदन में हुआ था, जहां वॉर्न इस बात पर सहमत हो गए थे कि अगर स्टीव स्मिथ की सेना प्रमुख मुकाबले में अपने चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड से हार जाता है तो वो पूरे एक दिन इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे। वेस्टइंडीज ने दूसरे एकदिवसीय में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वन-डे में 63 रनों से शिकस्त खेलने वाली वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को शॉर्ट पिच गेंदों पर होने वाली समस्या को भांपते हुए वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों ने उन्हें महज 135 रन पर आउट कर दिया था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now