IPL 2017: दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को हराया आईपीएल 2017 के 52वें मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 7 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ को बेहद रोमांचक बना दिया है। दिल्ली की टीम हालांकि पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन उन्होंने पुणे की उम्मीदों को करारा झटका दिया है। आरपीएस की ये 13 मैचों में पांचवीं हार है और उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए किंग्स XI पंजाब के खिलाफ अपना मुकाबला जीतना ही होगा। दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए ये 13वें मैच में छठी जीत है। बेहतर रन रेट की बदौलत केकेआर की टीम अब मुंबई इंडियंस के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। बचे हुए दो स्थानों के लिए पुणे के साथ गत विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स XI पंजाब दावेदारी में है। करुण नायर को उनके अर्धशतक के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस आईपीएल के साथ इंग्लैंड के खिलाफ लगाये गये तिहरे शतक के बाद ये 50 से ऊपर का उनका पहला स्कोर था। Twitter Reactions: दिल्ली डेयरडेविल्स की जीत के बीच धोनी की रही क्रिकेट जगत में चर्चा त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मैच बारिश के कारण रद्द, आयरलैंड ने दिए थे बांग्लादेश को शुरूआती झटके आयरलैंड के डब्लिन में आज से त्रिकोणीय श्रृंखला शुरू हुई और पहले मैच में मेजबान टीम का सामना बंगलदेश से था। टूर्नामेंट की तीसरी टीम न्यूजीलैंड है। ये सीरीज न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के लिए चैंपियंस ट्रॉफी की अच्छी तैयारी हो सकती है। हालांकि पहला मुकाबला बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और बांग्लादेश को इससे निराशा हुई होगी। जब मैच बारिश के कारण रद्द घोषित किया गया, तब बांग्लादेश का स्कोर 31.1 ओवरों के बाद 157/4 था। मैच के बाद दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईपीएल छोड़ने के लिए अपने टॉप खिलाड़ियों को दिया तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट का प्रस्ताव ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अपने 5 खिलाड़ियों को आईपीएल में 3 साल तक भाग न लेने के लिए एक समझौता करने का फैसला लिया है। इन खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड शामिल है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच एक हलचल शुरू हो गई है, जिसके चलते पैट होवार्ड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर इन खिलाड़ियों को आईपीएल से दूर रखने के लिए नए कॉन्ट्रैक्ट देने का सोच विचार किया है। IPL 2017: जोस बटलर वापस इंग्लैंड लौटे, बेन स्टोक्स भी प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के ऑलराउंडर ख़िलाड़ी बेन स्टोक्स इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ मैचों में खेलते नजर नहीं आएँगे। दोनों खिलाडियों को राष्ट्रीय टीम के लिए बुलाया गया है। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज के लिए इन खिलाडियों को टीम में शामिल किया गया है। दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 24 मई को खेला जाएगा। सचिन तेंदुलकर ने प्रो कबड्डी लीग में टीम खरीदी पूर्व महान भारतीय कप्तान और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी अब प्रो कबड्डी लीग के मैचों में नजर आने वाले हैं लेकिन एक मालिक के तौर पर। उन्होंने विवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में चेन्नई की फ्रेंचाईजी में साझेदारी की है। गौरतलब है कि इस वर्ष होने वाली कबड्डी लीग में चार और नई टीमें खेलती हुई नजर आएगी, जिनके नामों की घोषणा बाद में की जाएगी। तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से यह चार टीमें होगी। यूनिस खान संन्यास लेने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के कोच बन सकते हैं पाकिस्तान के महान बल्लेबाज यूनिस खान क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के कोच पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। 39 वर्षीय यूनिस फ़िलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं। अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अध्यक्ष आतिफ मशाल ने पुष्टि की है कि यूनिस ने इस भूमिका को निभाने में सहमति दी है और जल्द ही वह कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। स्टीव स्मिथ की पूरी तरह मदद कर रहे हैं एमएस धोनी : मनोज तिवारी तिवारी ने कहा, 'माही भाई कप्तान स्मिथ की बहुत मदद करते आ रहे हैं। वो विकेटकीपर हैं और उन्हें खिलाड़ियों को सही जगह पर फील्डिंग के लिए मुस्तैद करने में आसानी होती है। न सिर्फ वो स्मिथ की बल्कि अन्य खिलाड़ियों की भी फील्डिंग के मामले में पूरी मदद करते हैं। वो अच्छे से फील्डिंग सजा पाते हैं।' ‘दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी भारतीय टीम तो ही आईपीएल में खेलेंगे हमारे खिलाड़ी’ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अध्यक्ष हारुन लोर्गट ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जोहरी को संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई से इस वर्ष के अंत में भारतीय टीम के प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पुष्टि मांगी है। इस कार्यक्रम के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका को इस वर्ष के अंत में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलना है। हारुन ने साथ ही कहा है कि अगर बीसीसीआई इस प्रस्ताव को मानेगी तो ही वो दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने की इजाजत देंगे। IPL 2017: ऋद्धिमान साहा को सलामी बल्लेबाजी के रूप में खिलाना किंग्स XI पंजाब के लिए सही साबित हुआ किंग्स XI पंजाब की तरफ से इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार 2 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हाशिम अमला के टूर्नामेंट से चले जाने के बाद पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज की चिंताए लगातार बढ़ गई थी। मार्टिन गप्टिल के साथ पंजाब को किसी इन्फॉर्म बल्लेबाज की तलाश थी। शॉन मार्श और मनन वोहरा को पंजाब ने कई बार सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रयोग किया, लेकिन वह विफल रहे। गप्टिल दूसरे छोर से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच के बाद ऋद्धिमान साहा को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना पंजाब के लिए सफल रहा। शॉन मार्श को सलामी बल्लेबाजी के रूप प्रयोग न करते हुए टीम मैनेजमेंट में साहा पर विश्वास जताया जो पूर्ण रूप से सही साबित हुआ। IPL 2017: कानपुर के होटल से पकड़े गए 3 सट्टेबाज इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी दौर में है। अगले हफ्ते से आईपीएल के प्लेऑफ मैचों की शुरुआत हो जाएगी लेकिन एक बार फिर से आईपीएल पर सट्टेबाजी के बदल मंडारने लगे हैं। कानपुर में गुजरात लायंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच हुए मैच के दौरान पुलिस ने 3 सट्टेबाजों को होटल लैंडमार्क से गिरफ्तार किया है। होटल लैंडमार्क में ही दोनों टीमों की रहने की व्यवस्था थी। WIvPAK: तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने की वापसी, मिस्बाह ने जड़ा आखिरी टेस्ट में अर्धशतक पाकिस्तान के खिलाफ विंडसर पार्क, डॉमिनिका में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान वेस्टइंडीज ने बढ़िया वापसी की। पाकिस्तान ने पहली पारी में 376 रन बनाये और दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक वेस्टइंडीज ने 14/0 का स्कोर बना लिया था। क्रेग ब्रैथवेट 5 और किरोन पॉवेल 9 रन बनाकर नाबाद थे। मेहमान टीम अभी पहली पारी में 362 रनों से पीछे है और तीसरे दिन उनका लक्ष्य पहले फॉलोऑन को बचाते हुए बढ़िया स्कोर तक पहुँचने का होगा।