क्रिकेट में दिनभर की बड़ी खबरें : 12 जनवरी 2017

अजिंक्य रहाणे की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत 'A' ने इंग्लैंड को हराकर दिया झटका मुंबई में भारत ‘A’ और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे अभ्यास मैच में भारत ‘A’ के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शतक जड़ते हुए टीम को 283 रन के लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा दिया। रणजी ट्रॉफी फाइनल पहुंचा रोमांचक मोड़ पर, तीसरे दिन मुंबई की बढ़िया बल्लेबाजी इंदौर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन मुंबई ने दूसरी पारी में बढ़िया बल्लेबाजी करके मैच को बराबरी पर ला दिया है। गुजरात ने पहली में 328 रन बनाये और उन्हें 100 रनों की बढ़त मिली थी, जिसके जवाब में दूसरी पारी में मुंबई ने 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए है और अभी उनके पास 108 रनों की बढ़त हो गई है। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज़ में भारतीय टीम दिखेगी नई जर्सी में इस महीने 15 जनवरी से पुणे में एमसीए स्टेडियम पर शुरू हो रही भारत और इंग्लैंड सीमित ओवर सीरीज में टीम इंडिया एक नई पोशाक में नजर आएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भारतीय टीम की नई पोशाक के बारे में जानकारी दी। महेंद्र सिंह धोनी सीमित ओवर क्रिकेट के लिए अब भी हैं मददगार : रविचन्द्रन अश्विन विश्वस्तरीय ऑफस्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी के अनुभव को देखते हुए वन-डे क्रिकेट में उनसे टीम को फायदा होने की बात कही। अश्विन ने मैदान पर कप्तान और खिलाड़ी के बीच होने वाले वार्तालाप को महत्वपूर्ण बताया। हाशिम अमला और जेपी डुमिनी के जबरदस्त साझेदारी की बदौलत तीसरे टेस्ट के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन काफी मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया है। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हाशिम अमला और जेपी डुमिनी ने शतक जड़े और 292 रनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। जोश हेजलवुड की पांचवीं उंगली का रहस्य रविवार को जन्मदिन के अवसर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा पोस्ट की गई जोश हेजलवुड की चार उंगलियों वाली तस्वीर की सच्चाई यह है कि यह तस्वीर विभिन्न कैमरा एंगल और हाई शटर स्पीड की वजह से दिखाई दे रही है। असल में हेजलवुड के हाथ की पांचों ऊंगलियां सलामत है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट मैच के पहले दिन मोमिनुल हक़ और तमीम इकबाल ने जड़े अर्धशतक वेलिंग्टन टेस्ट का पहला दिन वर्षा से बाधित रहा लेकिन जितना भी खेल हो पाया, उसमें बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मेहमान टीम के दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए। इस साल मार्च में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम खबरों के मुताबिक मार्च में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज का दौरा कर सकती है। इस दौरान 3 टेस्ट, 3 वन-डे और 2 टी20 मैच खेले जाने की संभावना है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications