क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 14 जून, 2017

ICC CT 2017: इंग्लैंड को हराकर पाकिस्तान ने फाइनल में प्रवेश किया, भारत से हो सकता है बड़ा मुकाबला कार्डिफ में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने सभी को चौंकाते हुए मेजबान इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ग्रुप स्टेज में दक्षिण अफ्रीका को हराने वाली पाकिस्तान ने एक और बड़ा उलटफेर करते हुए ख़िताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड को बाहर का रास्ता दिखाया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 211 रन बनाये थे, जिसे पाकिस्तान ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 38वें ओवर में ही हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए अजहर अली और फखर ज़मान ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली। हसन अली को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। अब 18 जून को सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना चिर-प्रतिद्वंदी भारत से हो सकता है, जिनका सामना कल दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश से होगा। Twitter Reactions: सेमीफाइनल में पाकिस्तान की धमाकेदार जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं विराट कोहली ने की पुष्टि, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पुष्टि कर दी है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन खेलेंगे। कोहली ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली भारतीय टीम के किसी खिलाड़ी को बाहर करने का कोई सही कारण नहीं है। मैं कुछ और सालों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करना चाहता हूं : युवराज सिंह भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने कुछ और वर्षों तक सीमित ओवर्स क्रिकेट खेलने की मंशा जाहिर की है। बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का 300वां वन-डे खेलने से पहले 35 वर्षीय युवराज ने अपने चमकीले करियर और 50 ओवर के प्रारूप में सबसे यादगार पारी को याद किया। बांग्लादेशी खेमे ने भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी युवराज सिंह को माना इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश खेमे का मानना है कि भारतीय टीम की सबसे कमजोर कड़ी युवराज सिंह है और वो उन्हें निशाने पर रखने के लिए तैयार है। बता दें कि बांग्लादेश की टीम युवराज सिंह को धीमा फील्डर मान रही है और वो इसी का पूरा फायदा उठाने की कोशिश में है। ‘300वां वन-डे खेलने की दहलीज पर खड़े युवराज सिंह, भारत के मैच विनर खिलाड़ी हैं’ कोहली ने युवराज के बारे में कहा, 'भारतीय क्रिकेट के लिए उनका योगदान शानदार है। वो भारत के लिए मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने अपने दम पर कई मैच, कई टूर्नामेंट और कई बड़ी सीरीज में जीत दिलाई है। जिस तरह की प्रतिभा युवी की है वो निश्चित ही इस उपलब्धि को हासिल करने के हकदार हैं। मैं उन्हें बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में वो अपने प्रदर्शन से हमें कई मैच जिताएंगे। मुझे उम्मीद है कि कल के मैच में वो कोई धमाल करेंगे।' ICC एकदिवसीय टीम रैंकिंग: भारतीय टीम के पास पहले स्थान पर पहुंचने का मौका वैसे रैंकिंग में फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका ही 119 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है, लेकिन अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी का ख़िताब जीतने में कामयाब होती है, तो फिर वो दक्षिण अफीका को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर पहुँच सकती है। हालांकि फाइनल में अगर भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर खिताब जीतती है, तो फिर उन्हें दूसरे स्थान से ही संतोष करना होगा। इंग्लैंड को फाइनल में हराने पर भारतीय टीम नंबर 1 टीम बन जाएगी। बांग्लादेश के लिए बड़े मैच के बजाय सेमीफाइनल एक बड़ा मौका : चंडिका हथुरुसिंघे श्रीलंका मूल के हथुरुसिंघे ने बांग्लादेश टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा, 'यह एक बड़े मैच के बजाय एक बड़ा मौका है और अगर हम इसे ऐसे देखे तो हमारे लिए ज्यादा अच्छा होगा। कोई भी क्रिकेटर ऐसा मौका चाहेगा इसलिए खिलाड़ी इस खेल को पसंद करते हैं। जूनियर और सीनियर खिलाडियों के लिए यही मेरा सन्देश है कि इस मौके को दोनों हाथ से पकड़े।' पाकिस्तान में विराट कोहली का हमशक्ल दिखा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भारत और पाकिस्तान क्रिकेट में चिर प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं और भारतीय टीम के कप्तान इस वक्त विराट कोहली हैं, उनके पाकिस्तान में भी काफी फैन्स हैं। जब उनके जैसा ही एक व्यक्ति पिज्जा शॉप पर दिखा, तो फैन्स इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए। पिज्जा शॉप पर कार्य करने वाले एक शख्स का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। ICC CT 2017 : विराट कोहली ने बांग्लादेश के विरुद्ध श्रेष्ठ प्रदर्शन का वादा किया भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि इंग्लैंड में वन-डे खेलने का फैक्टर भी टीम इंडिया को इस चैम्पियंस ट्रॉफी में अब तक सफलता दिलाने में सहायक रहा है। उनके अनुसार "शायद हम कितना सीमित ओवर क्रिकेट खेलते हैं, यह मायने रखता है इसलिए खिलाड़ी इन मुश्किल परिस्थितियों में और अधिक अनुभव प्राप्त कर रहे हैं।" ICC CT 2017 : बांग्लादेश के फैन्स ने किया भारतीय तिरंगे का अपमान बांग्लादेश की राजधानी ढाका और उसके आस-पास के इलाकों में एक कुत्ते पर शेर द्वारा हमला करने की स्थिति दिखाते हुए शेर पर बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज और कुत्ते पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज चिपकाया गया है। यह कोई नई बात नहीं है कि उन्होंने इस तरह की बेहूदा हरकत की हो, इससे पहले भी वे इस प्रकार के कार्य करते रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के आवेदन के लिए शुक्रवार आखिरी दिन दक्षिण अफ्रीका पुरुष क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच पद के आवेदन के लिए आज से सिर्फ दो ही दिन का समय शेष है, वहीँ दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान मुख्य कोच रसेल डोमिंगो के पास इसके नए आवेदन के लिए काफी कम समय बचा है। राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन करने की समय सीमा शुक्रवार तक है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications