CPL 17: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 4 विकेटों से हराया वेस्टइंडीज की टी20 कैरिबियन प्रीमियर लीग में सोमवार को खेले गए 13वें मुकाबले में ड्वेन ब्रावो की ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने क्रिस गेल की सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 4 विकेटों से पराजित किया। दोनों टीमो के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच में (59*) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश रामदीन को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। डेविड वॉर्नर को जोश हेज़लवुड की बाउंसर से लगी चोट ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रबंधन को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड की एक बाउंसर लगने से चोटिल हो गए। ताज़ा मामला ऑस्ट्रेलिया के एक घरेलू क्रिकेट मैच का है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि डार्विन के क्रिकेट ग्राउंड पर डेविड वॉर्नर इलेवन और स्टीव स्मिथ इलेवन टीमों के बीच मैच चल रहा था। इस दौरान सलामी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर जमे थे और तेज़ जोश हेज़लवुड उनके सामने गेंदबाज़ी कर रहे थे। भारत के खिलाफ मेरे क्रिकेट करियर की सबसे खराब टेस्ट सीरीज रही: दिनेश चांडीमल श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल ने अपनी टीम की हार को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ संपन्न तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने क्रिकेट करियर की सबसे खराब सीरीज बताया है। बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से पराजित किया था। SA A vs IND A: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट में 235 रनों से हराया प्रिटोरिया में खेले गए दो मैचों की सीरीज के पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ए ने इंडिया ए को 235 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करली है। मैच में शानदार शतक जमाने वाले दक्षिण अफ़्रीकी सलामी बल्लेबाज़ स्टीफन कुक को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। इस मैच को मेजबान टीम ने चौथे ही दिन अपने कब्ज़े में कर लिया। रविचंद्रन अश्विन के काउंटी क्रिकेट खेलने पर मुहर लगी भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। अश्विन वोर्सस्टरशायर की तरफ से अपना काउंटी डेब्यू करेंगे। वोर्सस्टरशायर के लिए अश्विन काउंटी चैंपियनशिप के दूसरे डिवीज़न में ग्लौसेस्टरशायर के खिलाफ 28 अगस्त को अपना पहला मैच खेल सकते हैं। ऑस्ट्रलियाई तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स के चोटिल होने के बाद उनको विदेशी ख़िलाड़ी के रूप में वोर्सस्टरशायर टीम में शामिल किया जायेगा। विराट कोहली ने स्वतंत्रता दिवस पर दिया भावुक संदेश भारत की आजादी के 70 वर्ष पूरे होने पर देश भर में इसका जश्न मनाया गया। श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में पटखनी देने वाली भारतीय टीम ने भी कैंडी में इस पर्व का जश्न मनाया और झंडारोहण किया। टीम और सपोर्ट स्टाफ ने राष्ट्रगान भी गाया। इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस दिन को ख़ास बताते हुए कहा की इस दिन मेरे पिता का भी जन्मदिन है और यह बेहद ख़ास है। विराट कोहली ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि हम पतंगबाजी किया करते थे। गौरतलब है की दिल्ली में 15 अगस्त के दिन खूब पतंगबाजी होती है। भारत के खिलाफ मिली हार से बहुत दुःख हुआ है : सनथ जयसूर्या श्रीलंका चयन समिति के चेयरमैन और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने भारत के खिलाफ मिली हार पर चिंता जाहिर की है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को अंतिम टेस्ट मैच में पारी व 171 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से श्रीलंका का सफाया कर दिया। श्रीलंका की घर में बुरी हार को देख कर जयसूर्या ने श्रीलंका क्रिकेट को लेकर अपनी चिंता जताई है। SLvIND: भारत के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम घोषित भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज हारने के बाद वन-डे के लिए श्रीलंका की टीम घोषित हो चुकी है। कप्तान उपुल थरंगा ने श्रीलंका क्रिकेट के बदलाव के दौर में फैन्स को साथ रहने का आग्रह किया है। मंगलवार को एकदिवसीय सीरीज के लिए 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा कर दी गई।