क्रिस गेल ने आईपीएल 2018 को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल अपनी टीम के लिए अब तक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने आरसीबी के लिए कई अहम मौकों पर बड़ी पारियां खेली हैं, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने विपक्षी टीमों को आसानी से पराजित किया है। हाल ही में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने आईपीएल 2018 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने ऊपर भरोसा जताते हुए कहा है कि आगामी आईपीएल संस्करण में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे, जहां दर्शक उनके गगनचुम्बी छक्कों को फिर से देखेंगे। गौतम गंभीर और आशीष नेहरा ने अर्जुन राणातुंगा पर साधा निशाना भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा और सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने श्रीलंकाई पूर्व कप्तान अर्जुन राणातुंगा के बयान पर पलटवार करते हुए अपनी-अपनी सख्त प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। गौतम गंभीर ने कहा है कि अर्जुन राणातुंगा अपने बयान को सबूत के साथ पेश करें, वहीँ आशीष नेहरा भी राणातुंगा के बयान से नाखुश हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान ने 2011 विश्व कप में भारत और श्रीलंका के बीच हुए फाइनल मैच की जांच करने को कहा था। राणातुंगा ने इतनी बड़ी बात कुमार संगकारा के एक बयान के बाद कही थी, जिन्होंने श्रीलंका के 2009 पाकिस्तान दौरे को लेकर सवाल उठाये थे। ऋद्धिमान साहा ने महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने माना है कि अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहना एमएस धोनी के हाथों में है, जब वह चाहेंगे, तब संन्यास ले सकते हैं। ऋद्धिमान साहा के अनुसार, "यह एक खिलाड़ी पर निर्भर होता है कि उसको कब संन्यास लेना है और कब नहीं। इसके अलावा यह भी देखा जाता है कि टीम के लिए एक विशेष खिलाड़ी का योगदान कितना रहा है। हर किसी खिलाड़ी के क्रिकेट करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं। अगर आप 10 मैच खेलते हैं, तो ज़रूरी नहीं है कि आप उन सभी में शानदार प्रदर्शन करें। आपका प्रदर्शन खराब भी हो सकता है।" वन-डे में 12वां खिलाड़ी बनने में कोई एतराज़ नहीं: अजिंक्य रहाणे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट का उप कप्तान होते हुए भी उनको अपनी टीम का काम करने में काफी दिलचस्पी है और एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय तथा टी20 क्रिकेट में उन्हें 12वां खिलाड़ी बनने में भी कोई एतराज नहीं है। SLvZIM: एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका की पारी मजबूत शुरुआत के बाद लड़खड़ाई श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर चल रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने पहली पारी में जिम्बाब्वे के 356 रनों के जवाब में 7 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर लंकाई टीम अभी भी मेहमान टीम से 63 रन पीछे है। श्रीलंका के दास गुनारत्ने और रंगना हेराथ क्रीज पर हैं। ICC Women's World Cup 2017: न्यूजीलैंड को हराकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची आईसीसी महिला विश्वकप 2017 के करो या मरो के मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 186 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम से मिले 266 रनों के जवाब में पूरी कीवी टीम 25.3 ओवर में 79 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से कप्तान मिताली राज ने अपना छठा वन-डे शतक लगाया, वहीँ राजेश्वरी गायकवाड़ ने 15 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। मिताली राज ने एक छोर पर टिककर शानदार बल्लेबाजी का क्रम जारी रखते हुए विश्वकप में 1000 रन पूरे करने वाली पांचवीं महिला खिलाड़ी बनीं। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। ICC Women's World Cup 2017: ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराया आईसीसी महिला विश्वकप के 25वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीकी महिलाओं को 59 रनों से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 48.3 ओवरों में 269 रन बनाए, जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 210 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से बोल्टन ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। सुने लुअस ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 5 विकेट झटके। ICC Women's World Cup 2017: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 92 रनों से पराजित किया आईसीसी महिला विश्वकप के 26वें मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 92 रनों से पराजित कर दिया। इंग्लैंड की महिलाओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 220 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पूरे ओवर खेलकर भी 9 विकेट पर 128 रन बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से हेदर नाईट ने सर्वाधिक 67 रन बनाए और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया। ICC Women's World Cup 2017: श्रीलंका ने पाकिस्तान को 15 रनों से हराया श्रीलंका और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच आईसीसी महिला विश्वकप 2017 के 28वें मैच को श्रीलंका ने 15 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान को निर्धारित 50 ओवर में 222 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे प्राप्त करने में उनकी टीम नाकामयाब रही और 46.4 ओवर में 206 रन पर आउट हो गई। चंदिमा गुनारत्ने को 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। खिलाड़ियों को समझदार कोच की ज़रुरत: एएन शर्मा टीम इंडिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग के पूर्व कोच एएन शर्मा ने हाल ही में बयान दिया है कि भारतीय खिलाड़ियों को एक समझदार कोच की ज़रुरत है, जिसके साथ वो अपनी सभी बातें साझा कर सकें। वीरेंदर सहवाग टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने से चूक गए, वहीँ रवि शास्त्री को भारत का नया कोच नियुक्त किया गया है। एएन शर्मा ने एक विशेष इन्टरव्यू में कहा, "खिलाड़ियों को एक समझदार कोच की ज़रुरत होती है, जिससे खिलाड़ी अपनी हर बात को साझा कर सकें।"