क्रिकेट जगत में दिनभर की बड़ी ख़बरें : 16 फरवरी 2017

अफ़ग़ानिस्तान ने पहले एकदिवसीय में ज़िम्बाब्वे को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से हराया अफ़ग़ानिस्तान ने हरारे में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में ज़िम्बाब्वे को डकवर्थ-लुईस नियम की मदद से 12 रनों से हरा दिया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने के लिए मार्लोन सैमुअल्स को मिली हरी झंडी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को घोषणा कर दी है कि वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने के लिए हरी झंडी दे दी गई है। अब मार्लोन सैमुअल्स अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करते दिखाई देंगे। रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स ने हांगकांग को 5 रनों से हराया हांगकांग के मोंग कोक में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग एकदिवसीय चैंपियनशिप के एक रोमांचक मैच में नीदरलैंड्स ने मेजबान हांगकांग को 5 रनों से हरा दिया। कोहली और स्मिथ की कप्तानी से काफी प्रेरित हैं जो रूट जो रूट अब टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी बल्लेबाजी को अलग स्तर पर ले जाना चाहेंगे जैसे की भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ कर चुके हैं। एलिस्टर कुक के इस्तीफे के बाद रूट को इंग्लैंड का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है। पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान ने जरुर रूट पर कप्तानी के दबाव में बल्लेबाजी बिगड़ने की बात कही थी। हालांकि 26 वर्षीय रूट का बल्लेबाजी औसत 53 टेस्ट में 53 का है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल: युवराज की धमाकेदार पारी के बावजूद नॉर्थ जोन की हार यद मुश्ताक अली ट्रॉफी इंटर जोनल टूर्नामेंट में आज वानखेड़े स्टेडियम में दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मयंक अगरवाल की धुआंधार पारी के बदौलत साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 5 विकेट से हरा दिया। अंडर-19 पहला टेस्ट: लोकेश्वर की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को ड्रॉ पर रोका भारत को मैच के आखिरी दिन गुरुवार को जीत के लिए चौथी पारी में 238 रनों का लक्ष्य मिला था। टीम ने आठ विकेट खोकर 189 रन बनाते हुए मैच को ड्रॉ कर दिया। 2017 आईपीएल में गुजरात लायंस के सहायक कोच बने मोहम्मद कैफ भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के माध्यम से अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। 2017 आईपीएल में गुजरात लायंस के साथ कैफ सहायक कोच के रूप में जुड़े है। गुजरात लायंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल को अपने क्रिकेट भविष्य की चिंता दक्षिण अफ़्रीकी टीम के तूफानी गेंदबाज़ मोर्ने मोर्कल अपने क्रिकेट करियर को लेकर काफी चिंता व्यक्त कर करने लगे थे। एक समय उन्हें अपने क्रिकेट करियर की समाप्ति का डर सताने लगा था। रविचंद्रन अश्विन से निपटने के लिए मैं रणनीति तैयार कर चुका हूँ: डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने टीम इंडिया के ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने बताया कि दुनिया के नंबर एक स्पिनर आर अश्विन के सामने कैसे खेलना है? वह इस काम के लिए रणनीति तैयार कर चुकी हैं।