क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 18 जून, 2017

ICC CT 2017: पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराया, खिताब पर पहली बार कब्ज़ा जमाया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मुकाबले में सलामी बल्लेबाज़ फखर ज़मान (114) के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने भारत के सामने खिताब को जीतने के लिए 50 ओवर में 339 रन का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अपने खेल का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए भारतीय गेंदबाजों को जमकर परेशान किया और उसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मजबूत भारतीय बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ डाली, मोहम्मद आमिर (16/3) की खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से पराजित कर पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने कब्ज़े में ले लिया। ICC Champions Trophy, 2017: सभी आंकड़ों पर एक नज़र Twitter Reactions: भारत vs पाकिस्तान, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल ICC CT 2017: हार्दिक पांड्या को रविन्द्र जडेजा पर आया ज़ोरदार गुस्सा युवराज सिंह सबसे ज़्यादा आईसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल में खेलने वाले क्रिकेटर बने युवी का यह सातवां मौका है, जब उन्होंने किसी भी आईसीसी के टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शिरकत की है। इससे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ और कप्तान रिकी पोंटिंग और श्रीलंका पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम था। ये दोनों अपनी-अपनी टीम की तरफ से 6-6 बार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल मैचों में खेले हैं। ICC CT 2017: जसप्रीत बुमराह के नो बॉल पर आउट हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज़ फखर ज़मान अगले वर्ल्ड टी20 का आयोजन 2020 में होगा आईसीसी के एक आधिकारी सूत्र ने बताया, "हमने 2018 में वर्ल्ड टी20 को नहीं कराने का फैसला किया है। हमने इसको 2020 में कराने का निर्णय लिया है, लेकिन इसके लिए अभी कोई स्थल तय नहीं किया गया है।" उन्होंने कहा, " वर्ल्ड टी20 को 2018 से हटाने का कारण इस दौरान टीमों के व्यस्त कार्यक्रम का होना है। टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेलने में व्यस्त रहेंगी और इसी वजह से आईसीसी द्वारा यह बड़ा कड़ा उठाया गया है।" भारत-पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज नहीं होगी : अमित शाह भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी में होने वाले मैचों को लेकर देश में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। कुछ लोग किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने की बातें कहते रहे हैं, तो कुछ ने आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते रहने की बातें कही। इन सब के बीच सत्तारूढ़ दल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को महारष्ट्र में प्रेस वार्ता के दौरान कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं होने की बात कही। ICC CT 2017 : माइकल हसी ने भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में सावधान रहने की सलाह दी "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान ने आठवीं रैंक के साथ आकर भारत के खिलाफ पहला मुकाबला हारने के बाद प्रत्येक को आश्चर्य में डाला है। उसके बाद उनके लिए सभी मैच वास्तव में नॉकआउट की तरह था। उन्होंने कुछ भी खोने को नहीं होने के इरादे और आजादी से अपना कौशल दर्शाया। आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का आईसीसी के इवेंट्स में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है, सिर्फ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में उन्होंने भारत को हराया है। ICC CT 2017 : इमरान खान के अनुसार पाक को गौरव हासिल करने के इरादे से खेलना चाहिए इमरान खान के अनुसार "मुझे लगता है कि जिस तरह हम अपना पहला मैच भारत के खिलाफ हारे, उससे हमारे पास अपना अभिमान पुनः हासिल करने का अच्छा मौका है। यह बहुत निराशाजनक था कि हम मैच को इतनी बुरी तरह से हार गए और अब हम चीजों को बदल सकते हैं।" ICC CT 2017 : एबी डीविलियर्स के अनुसार विराट कोहली शांत रहकर दबाव झेलते हैं दक्षिण अफ्रीका के वन-डे कप्तान एबी डीविलियर्स ने बीबीसी स्पोर्ट के कॉलम में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले विराट कोहली के क्रिकेट में विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। अपने भारतीय समकक्ष के बारे में एबी ने अपना नजरिया स्पष्ट किया। उन्होंने कुछ वर्षों से कोहली के कप्तानी कौशल में आए बदलाव की भी तारीफ की। ICC CT 2017 : लक्ष्मण के अनुसार पांचवां गेंदबाज है भारतीय टीम के लिए एक परेशानी लक्ष्मण के अनुसार "भारत को आशा करनी चाहिए कि हार्दिक पांड्या अपना गेंदबाजी स्तर ऊपर लेकर जाए लेकिन मेरे लिए पांचवां गेंदबाज इस टीम में कमजोर कड़ी है। इसके अलावा जिस प्रकार भारतीय टीम ने गुरुवार को दिखाया है कि वह एक प्रभावशाली ताकत है।" इस ब्लॉग में लक्ष्मण ने केदार जाधव की तारीफों के पुल बांधे, जिन्होंने सेमीफाइनल में नाजुक मोड़ पर शानदार गेंदबाजी कर भारत को विकेट दिलाते हुए मैच का रुख बदल दिया था।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now