क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 1 जून, 2017

टीम इंडिया का गेंदबाजी कोच बनने के लिए बेताब हूं: ज़हीर खान भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बनने के लिए बेताब हैं। वो भारत के उभरते युवा खिलाड़ियों को गेंदबाजी के गुण सिखाना चाहते हैं, जिससे टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाजी भविष्य में भी शानदार बनी रहे। ICC Champions Trophy 2017: भारत की संभावित एकादश ICC Champions Trophy 2017: इंग्लैंड ने पहले मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया, जो रूट का बेहतरीन शतक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेटों से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। ग्रुप ए के इस मुकाबले में बांग्लादेश ने तमीम इकबाल के शतक की बदौलत 305/6 का बढ़िया स्कोर खड़ा किया था, लेकिन इंग्लैंड ने मैन ऑफ़ द मैच जो रूट के शानदार शतक और एलेक्स हेल्स की 95 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 48वें ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इयोन मॉर्गन ने भी 75 रनों की धुआंधार पारी खेली। ICC Champions Trophy 2017: सूत्रों के मुताबिक अनिल कुंबले का टीम इंडिया के कोच के तौर पर आखिरी टूर्नामेंट होगा इंग्लैंड में आयोजित होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला गुरुवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, वहीँ भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। ऐसे में सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच जमकर विवाद चल रहा है, जो ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है, वहीँ अब सूत्रों के हवाले से खबर है कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच नहीं होंगे। ICC Champions Trophy: वीरेंदर सहवाग के ट्वीट के बाद जुनैद खान का जवाब न्यूज वेबसाईट पाकिस्तान टूडे के अनुसार जुनैद ने कहा कि इस सीरीज में जो अच्छा खेलेगा वही खुद को टॉप पर पाएगा इसलिए हमारे लिए भारत के साथ होने वाला मैच बाकी मैचों जैसा ही है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम सभी मैच जीतने के लिए मैदान पर पूरा प्रयास करेगी। भारतीय टीम में चल रहे विवाद को लेकर हरभजन सिंह ने अनिल कुंबले का किया बचाव भारतीय टीम के अंदर पिछले दिनों से चल रहे कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच विवाद को लेकर भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अनिल कुंबले का बचाव करते हुए, उनकी तारीफ में कहा है कि उन्होंने हमेशा से भारतीय टीम के लिए अच्छा सोचा है। वह एक बेहतरीन ख़िलाड़ी के साथ शानदार इंसान भी हैं। ICC Champions Trophy 2017: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एंजेलो मैथ्यूज के खेलने को लेकर संदेह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से पहले श्रीलंकाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज चोटिल हो जाने के कारण 3 जून को खेले जाने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं, वहीँ इस बात की पुष्टि बुधवार को श्रीलंका क्रिकेट ने की है। अनिल कुंबले और वीरेंदर सहवाग ने टीम इंडिया के कोच के लिए आवेदन किया भारतीय टीम के नए कोच की कवायद में बोर्ड द्वारा मांगे आवेदनों की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद यह 6 लोगों द्वारा आवेदन करने की ख़बरें सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें अनिल कुंबले, वीरेंदर सहवाग और टॉम मूडी के अलावा पूर्व भारतीय कोच लालचंद राजपूत, रिचर्ड पिबस, डोडा गणेश का नाम शामिल है, जिन्होंने आवेदन किया है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2018 टाइटल स्पोंसर के लिए निविदाएं आमंत्रित की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले पांच वर्ष के लिए आईपीएल टाइटल स्पोंसर की तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए 2022 तक का समयकाल निर्धारित किया गया है। बोर्ड ने इसकी नीलामी प्रक्रिया और बोली लगाने के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। जो फर्म बोली लगाने की शर्तों को पूरा करने में कामयाब हो जाएगी, उसे 2022 तक आईपीएल का टाइटल स्पोंसर अधिकार मिलेगा। भारतीय टीम को अपने चौथे नंबर के बल्लेबाजी क्रम के मसले को जल्द सुलझाना चाहिए: सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम को लेकर एक महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को अपने चौथे नंबर के बल्लेबाजी क्रम पर ध्यान देना चाहिए और इस मसले को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले-पहले सुलझा लेना चाहिए। ICC Champions Trophy: माइकल क्लार्क के अनुसार धोनी और युवराज का टीम में होना जरुरी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने चैम्पियंस ट्रॉफी के अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों को लेकर अपनी राय बताई है। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के स्थान पर युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी को टीम में शामिल करने के बारे में भी बयान दिया है। उनकी नजर में ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के नजरिये से काफी अहम है क्योंकि यह टीम खिताब की रक्षा करने के उद्देश्य से टूर्नामेंट में आई है। क्लार्क ने एक निजी भारतीय चैनल से बात करते हुए कहा कि युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण भारतीय टीम के लिए काफी जरुरी है। अफ़ग़ानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ होने वाले दो टी20 मैचों को रद्द किया, दोनों देशों के क्रिकेट संबंध बिगड़े पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्रिकेट के संबंधों को मजबूत करने के इरादे से एक दूसरे के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेलने का निर्णय लिया था। ये मुकाबले फ्रेंडली मैच के तौर पर खेले जाने थे। इस हफ्ते हुए काबुल बम ब्लास्ट को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस फैसले को वापिस लिया है और पाकिस्तान के साथ होने वाले 2 फ्रेंडली मैच के प्रस्ताव को रद्द कर दिया गया है। ये मैच जुलाई में काबुल और लाहौर में खेले जाने थे। माइकल वॉन की चैंपियंस ट्रॉफी 2017 ‘ड्रीम टीम’ में विराट कोहली एकमात्र भारतीय पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की ड्रीम टीम में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को शामिल किया है। वॉन ने दक्षिण अफीका के चार खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है, जिनमें विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और नंबर 1 गेंदबाज कगिसो रबाडा शामिल हैं। हालांकि विश्व के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। भारत का गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत, लेकिन हम चुनौती के लिए तैयार हैं: अजहर अली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व एकदिवसीय कप्तान तथा दाएं हाथ के बल्लेबाज़ अजहर अली ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है, जहां उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रमण को बेहद मजबूत बताया है, वहीँ अजहर अली ने अपनी टीम से भी अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications