क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 25 जुलाई, 2017

जेपी डुमिनी को दक्षिण अफ़्रीकी टेस्ट टीम से बाहर किया गया दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट प्रबंधक ने अपनी टीम के सीनियर खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाज़ जीन पॉल डुमिनी को अपनी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट्स के अनुसार जेपी डुमिनी को खराब फॉर्म के चलते इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार को लंदन में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से पहले टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने को श्रीलंका का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया भारत के खिलाफ 26 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट चयन समिति ने पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने को अपनी टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के खिलाफ, जब तक टेस्ट सीरीज पूरी नहीं हो जाती, तब तक उन्हें बल्लेबाजी कोच बनाए रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें इस ज़िम्मेदारी से हटाया जा सकता है। विश्वकप खिताब हमारा था, लेकिन हम हार गए: मिताली राज महिला क्रिकेट विश्वकप 2017 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 9 रनों से शिकस्त झेलने के बाद, भारतीय महिला खिलाड़ी खासी मायूस नज़र आ रही हैं, वहीँ इस को लेकर भारतीय कप्तान मिताली राज ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि 2017 महिला विश्वकप का खिताब हमारा था, लेकिन हम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसकी वजह से हमने खिताब को गंवा दिया। श्रीलंका अपने घर में खतरनाक टीम है: रवि शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम वर्तमान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर है, जिसका आयोजन कल से यानी बुधवार से होना है। श्रीलंका और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच गॉल में खेला जाएगा, जिससे पहले टीम इंडिया के नए कोच रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि श्रीलंका को हल्के में लेना बड़ी गलती साबित हो सकता है। साथ ही उन्होंने माना है कि आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। रवि शास्त्री एक लाजवाब इंसान: रविचंद्रन अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अपने नए मुख्य कोच रवि शास्त्री की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि शास्त्री एक लाजवाब इंसान हैं और ड्रेसिंग रूम में उनके साथ वक़्त गुजारना हमारे लिए एक अच्छा अनुभव है। वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर है, जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। मिताली राज ने विश्वकप फाइनल में रनआउट होने के पीछे बताया बड़ा कारण भारत और इग्लैंड के बीच महिला विश्वकप 2017 का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम पर रविवार को संपन्न हुआ। भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड के 228 रनों का बेहद शानदार तरीके से पीछा किया लेकिन मेजबान गेंदबाजों ने उन्हें 9 रन पहले आउट कर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय कप्तान मिताली राज ने रनआउट के रूप में अपना विकेट गंवाया। मिताली के रनआउट को लेकर काफी बहस और बातें उठने पर उन्होंने इसका जवाब दिया है। विराट कोहली ने गॉल टेस्ट में हार्दिक पांड्या को खिलाने का संकेत दिया महिला क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम का दिल से समर्थन करने के बाद दर्शकों का ध्यान एक बार फिर बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज की तरफ होगा। गॉल में पहला टेस्ट शुरू होना है, इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। मैच से पहले प्रेस वार्ता में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अंतिम एकादश पर संकेत दिया है। केएल राहुल की अनुपस्थिति में कोहली ने शिखर धवन और अभिनव मुकुंद से पारी की शुरुआत कराना सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा "हमारे पास केवल दो ओपनर हैं। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में कभी ओपनिंग नहीं की है और हम इस तरह का प्रयोग करना नहीं चाहते क्योंकि हमारे पास विशेषज्ञ ओपनर हैं। दुर्भाग्य से केएल बुखार के कारण बाहर हो गए हैं लेकिन यह गंभीर बात नहीं है, कुछ दिन में वे रिकवर हो जाएंगे।" गिलक्रिस्ट ने माइकल बेवन को सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने सबसे मुश्किल गेंदबाज के बारे में बेहद चौंकाने वाला नाम बताया है। ऑस्ट्रेलिया में एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान उन्होंने अपने हमवतन माइकल बेवन को सबसे कठिन गेंदबाज बताकर आश्चर्य में डालने वाला बयान दिया है। ENGU19 vs INDU19: भारतीय टीम इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने के करीब इंग्लैंड अंडर 19 और भारत अंडर 19 टीमों के बीच चेस्टनफील्ड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने मेजबान टीम को बैकफुट पर धकेलते हुए हार की कगार पर खड़ा कर दिया है। पहली पारी में इंग्लैंड को 195 रनों पर आउट करने के बाद फॉलोओन नहीं देते हुए भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 173 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को 498 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 132 रन बनाए और लक्ष्य से अभी 366 रन दूर है। मैटी पोट्स 3 और जोश टंग 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications