नाथन लायन ने भारत को परेशानी में डाला, ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार वापसी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में चल रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने पहली पारी में 6 विकेट पर 248 रन बनाए। रविन्द्र जडेजा 16 और ऋद्धिमान साहा 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर भारत अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे है। रविन्द्र जडेजा ने मैथ्यू वेड को दिया करारा जवाब धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाज करते हुए रविन्द्र जडेजा को विपक्षी विकेटकीपर द्वारा छेड़ने पर उन्होंने बिना मुंह खोले शानदार जवाब दिया. उन्होंने दो बार मैथ्यू वेड के शब्दों पर कुछ नहीं बोलते हुए अगली गेंद को छह रनों के लिए मैदान से बाहर भेजकर बल्ले से जवाब दिया। देवधर ट्रॉफी: मनीष पांडे की शतकीय पारी की बदौलत इंडिया 'B' ने तमिलनाडु को हराया वधर ट्रॉफी में आज इंडिया 'B' ने तमिलनाडु को 32 रनों से पराजित कर दिया। 317 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की पूरी टीम 48.4 ओवर खेलकर 284 रनों पर ढेर हो गई। तमिलनाडु के लिए कौशिक गांधी का शतक बेकार गया। इंडिया 'B' की ओर से धवल कुलकर्णी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। बांग्लादेश ने पहले एकदिवसीय में श्रीलंका को 90 रनों से हराया श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दंबुला में हुए पहले वन-डे में मेहमान टीम ने श्रीलंका को 90 रन से पराजित कर दिया है। यह बांग्लादेश की श्रीलंका पर पांचवीं एकदिवसीय जीत है। बांग्लादेश द्वारा दिए गए 325 रनों के लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका 234 रनों पर ढेर हो गई। तमिम इकबाल को शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। हैमिल्टन टेस्ट में टॉम लाथम ने फाफ डू प्लेसी का चमत्कारी अंदाज़ में कैच पकड़कर क्रिकेट जगत को किया हैरान हैमिल्टन टेस्ट मैच के दौरान दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान को आउट करने के लिए न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने एक अदभुत तरीका अपनाया। उन्होंने शॉर्ट लेग की दिशा में बाएं से दाएं जाते हुए फाफ डू प्लेसी का कैच पकड़ा। पूर्वानुमान लगाकर ऐसे कैच पकड़ते बहुत कम खिलाड़ियों को देखा गया है। विश्व स्तरीय बल्लेबाजी क्रम को लगातार चुनौती देना होता है: नाथन लायन धर्मशाला में चार विकेट लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा "मैंने काफी लुत्फ़ उठाया। विकेट में मेरे लिए कुछ था। पहले दो सत्रों में ऐसा नहीं था लेकिन दिन आगे बढ़ने के साथ उछाल और स्पिन प्राप्त हुई. उनको 240 पर रोक देना शानदार रहा। यह विकेट बांग्लादेश की विकेट जैसी है। उनकी विश्व स्तरीय बल्लेबाजी है तथा आपको उन्हें नियमित चुनौती देना होता है। मुझे ख़ुशी है कि हम ऐसा करने में सफल रहे। अभी और आगे जाना है।" हैमिल्टन टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका का सम्मानजनक स्कोर, न्यूजीलैंड की ठोस शुरुआत हैमिल्टन में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक अपनी पहली पारी में संभलकर खेलते हुए 67/0 रन बना लिये थे। दिन के खेल की समाप्ति तक दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम (42*) और जीत रावल (25*) रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए थे। इससे पहले मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 314 रनों पर समेट दिया था। कुलदीप यादव को टीम में शामिल करने का फैसला कोच अनिल कुंबले का था भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे व अंतिम टेस्ट से पूर्व भारतीय टीम प्रबंधन को बहुत हद तक अंदाजा था कि चोटिल कप्तान विराट कोहली मैच खेलने के लिए फिट नहीं हो पाएंगे। जहां टीम में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति बरक़रार थी कि कोहली की जगह किसी बल्लेबाज को शामिल किया जाए या फिर गेंदबाज को, वहीं कोच अनिल कुंबले ने बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल करने का मन बना रखा था। टीम इंडिया के युवा चाइनामैन कुलदीप यादव को लेकर मोहम्मद कैफ की बड़ी प्रतिक्रिया भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया के नवीन चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान टेस्ट मैच में पर्दापण कर रहे युवा कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की है। भारतीय खिलाड़ी ने एक ट्वीट के हवाले से कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए, टीम इंडिया को मुबारकबाद भी दी है। ग्लेन मैक्सवेल ने बताई टूटे बल्ले की रोचक कहानी, अब ऐसा कुछ करेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला टूट गया था, जिसके बाद इसने काफी सुर्खियां बंटोरी थी। अब मैक्सवेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने बल्ले की रोचक कहानी बताई है और साथ ही बताया कि आगे इस बल्ले का वो क्या करेंगे। कुलदीप यादव का प्रदर्शन बेहद प्रभावी रहा : शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में सनसनीखेज डेब्यू करने के बाद भारतीय टीम के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपना प्रभाव बनाया है। धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन यादव ने 68 रन देकर चार विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रन पर ऑलआउट करने में अहम भूमिका निभाई। बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज ने अपने बचपन के आदर्श, ऑस्ट्रेलिया के महान लेगस्पिनर शेन वॉर्न को शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया। यादव ने कहा, 'अगर आपने पहला विकेट देखा हो तो वह चाइनामैन वाली गेंद नहीं थी। वह फ्लिपर थी, जिसे मैंने वॉर्न से सीखा।' ऑस्ट्रेलिया से इस तरह की लड़ाई की उम्मीद नहीं की थी : शिखर धवन शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में अपने टेस्ट डेब्यू को याद किया तो काफी उत्सुक हो गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 174 गेंदों में 187 रन की पारी खेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी एंट्री की घोषणा की। भारत ने उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया था। चार वर्ष बाद, ऑस्ट्रेलिया की टीम फिर भारत दौरे पर आई और धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर रखा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में सीरीज का चौथा व अंतिम टेस्ट अभी खेला जा रहा है। चेतेश्वर पुजारा ने गौतम गंभीर का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा धर्मशाला टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 248 रन रहा। मुरली विजय के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल ने साझेदारी करते हुए भारत को संकट से निकला। नाथन लायन ने 4 विकेट लेकर मेजबान टीम को वापसी कराई। राहुल को 60 के स्कोर पर कमिन्स ने चलता किया, वहीँ पुजारा लायन की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। इस दौरान आज बने कुछ आंकड़ों में पुजारा और केएल राहुल छाए रहे।