क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 29 जून, 2017

ICC Women’s World Cup 2017: भारत की लगातार दूसरी जीत, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया टॉन्टन में खेले गए महिला विश्व कप के सातवें मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183/8 का स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने स्मृति मंधना की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 43वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। स्मृति मंधना लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं। भारत की ये दो मैचों में लगातार दूसरी जीत है और इसकी बदौलत टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुँच गई है। ICC Women’s World Cup 2017: चमारी अटापट्टू के रिकॉर्ड शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया ब्रिस्टल में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप के आठवें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चमारी अटापट्टू के रिकॉर्ड 178 रनों की बदौलत 257/9 का बढ़िया स्कोर बनाया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मग लैनिंग के शानदार 152 रनों की मदद से सिर्फ 2 विकेट खोकर 44वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि चमारी अटापट्टू को उनके लाजवाब प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। जीत की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ बेहतर रन रेट की बदौलत भारत से आगे पहले स्थान पर पहुँच गई है। ICC टी20 रैंकिंग: विराट कोहली पहले स्थान पर बरक़रार, इमाद वसीम नए नंबर 1 गेंदबाज इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली अभी भी पहले स्थान पर बरक़रार हैं, लेकिन गेंदबाजी रैंकिंग में इमरान ताहिर पहले स्थान से हट गए हैं और उनकी जगह पाकिस्तान के इमाद वसीम नए नम्बर एक गेंदबाज बन गए हैं। भारत के जसप्रीत बुमराह दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। मनीष पांडे भारत ‘A’ के दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर करेंगे टीम की कप्तानी त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारत 'A' की टीम मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, मनीष पांडे (कप्तान), दीपक हूडा, करुण नायर, क्रुणाल पांड्या, ऋषभ पन्त (विकेटकीपर), विजय शंकर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जयंत यादव, बेसिल थम्पी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, सिद्धार्थ कौल। चार दिवसीय मैच के लिए भारत 'A' की टीम प्रियांक पांचाल, अभिनव मुकुंद, श्रेयस अय्यर, अंकित बावने, करुण नायर (कप्तान), सुदीप चटर्जी, ईशान किशन (विकेटकीपर), हनुमा विहारी, जयंत यादव, शाहबाज नदीम, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, अनिकेत चौधरी, अंकित राजपूत। सचिन के कहने पर रवि शास्त्री ने कोच पद के लिए किया आवेदन TOI की खबर के मुताबिक सचिन तेन्दुलकर जो अभी लन्दन में ही हैं और उन्होंने रवि शास्त्री से बात की और उन्हें कोच पद के लिए आवेदन डालने की सलाह दी। इसे मानकर ही शास्त्री ने आवेदन डालने का मन बनाया है। मैं अब और ज्यादा मजबूत व्यक्ति और खिलाड़ी हो गया हूं: शिखर धवन खराब फॉर्म के बारे में बात करते हुए धवन ने कहा कि खराब समय आपको अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा "पिछले कुछ महीने मेरे लिए सही नहीं गुजरे और मैं टीम से भी बाहर हो गया था। मैंने अपने आप पर काम किया, जिस वजह से मैं अब और ज्यादा मजबूत व्यक्ति और खिलाड़ी हो गया हूं।" सिर्फ आईपीएल का अच्छा प्रदर्शन नहीं दिला सकता भारतीय टीम में जगह: संजू सैमसन भारतीय टीम में जगह के लिए सैमसन का मानना है कि हर तरह के घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन ही भारतीय टीम में जगह दिला सकता है। सैमसन ने कहा "मैंने महसूस किया है कि सिर्फ आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में जगह मिलना मुश्किल है। इसके लिए घरेलू मैचों ने निरन्तर अच्छा प्रदर्शन करना पड़ेगा और मैं ऐसा ही लक्ष्य लेकर चल रहा हूँ।" श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम में वेलिंग्टन मसाकाद्जा को बुलाया गया श्रीलंका के खिलाफ 30 जून से शुरू हो रही एकदिवसीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम में वेलिंग्टन मासाकाद्ज़ा को शामिल किया गया है। इसके अलावा उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है क्योंकि इस दौरे के दोनों प्रारूपों की टीम में उन्हें जगह मिली है। उन्होंने अपना अंतिम एकदिवसीय मैच दिसम्बर 2015 में अफगानिस्तान के विरुद्ध खेला था। 10 एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने 15 विकेट विकेट झटकने के अलावा 7 टी20 मैचों में 8 विकेट प्राप्त किये हैं। टेस्ट में उन्होंने अभी तक शिरकत नहीं की है। ज़िम्बाब्वे की टीम भी काफी कम अनुभवी है। दुबई में आयोजित हो सकता है मिनी आईपीएल भारत का घरेलू टी20 टूर्नामेंट आईपीएल दुनिया भर में अपने आयोजन से लेकर धन तक की तमाम बातों के लिए नम्बर एक माना जाता है। रोमांचक मुकाबलों से भरपूर इस लीग में एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिलते हैं। इसी वर्ष अप्रैल-मई में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का दसवां संस्करण आयोजित हुआ है। इन दस सालों में आईपीएल की सफलता से खुश चेयरमैन राजीव शुक्ला देश से बाहर भी इस प्रकार का एक टूर्नामेंट कराने पर विचार कर रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाड़ी अब्दुर रज्जाक का हुआ कार एक्सीडेंट बांग्लादेश के बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक की कार मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। डेली स्टार में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार रज्जाक को खतरे से बाहर बताया गया है। बताया गया है कि वे ईद मनाने के बाद खुलना से लौट रहे थे और रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। रज्जाक और उनके परिवार को चोट लगने के बाद वहां की क्षेत्रीय पुलिस ने उनकी मदद की। उनके साथ उनकी पत्नी इशरत जहां ओनी, दो वर्षीय बेटा आदियन और बहन के अलावा दो भांजे भी थे। वेंकटेश प्रसाद भारतीय टीम के साथ जुड़ने के इच्छुक: रिपोर्ट्स वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम की चल रही वन-डे सीरीज के बीच टीम इंडिया के नए कोच की कवायद भी चल रही है। अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई द्वारा आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी गई है। हर दिन किसी न किसी के आवेदन की खबरें आ रही है। रिपोर्टों के अनुसार प्रसाद ने भी टीम इंडिया के साथ जुड़ने की इच्छा जताई है। इससे पहले वे टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। हालांकि उन्होंने कोच पद के आवेदन की बातों को ख़ारिज किया है। वे सहायक कोच या गेंदबाजी कोच बनने के इच्छुक हैं। भारतीय बेटी खेलेगी अमेरिका की राष्ट्रीय टीम में तेलंगाना में जन्मी सिंधुजा रेड्डी नामक लड़की संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए तैयार हैं। इस 26 वर्षीय महिला खिलाड़ी को विकेटकीपर महिला बल्लेबाजी के तौर पर ड्राफ्ट किया गया है। तेलंगाना सरकार द्वारा एक प्रेस वक्तव्य जारी कर इस बात की पुष्टि की गई। रेड्डी अब स्कॉटलैंड जाकर महिला टी20 विश्वकप क्वालीफायर्स मुकाबलों में यूएसए की तरफ से शिरकत करेंगी।