क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 30 अप्रैल, 2017

IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया, डेविड वॉर्नर का आतिशी शतक हैदराबाद में खेले गए आईपीएल 2017 के 37वें मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 48 रनों से हराकर उनके विजयी अभियान को रोका। मैन ऑफ़ द मैच डेविड वॉर्नर के धुआंधार शतक की मदद से एसआरएच ने 209/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर 161/7 का स्कोर ही बना सकी। हैदराबाद की ये 10 मैचों में छठी जीत है और अंक तालिका में वो तीसरे स्थान पर बरक़रार है। केकेआर की 10 मैचों में ये तीसरी हार है। Twitter Reactions: डेविड वॉर्नर के धमाकेदार शतक के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL 2017: किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को बुरी तरह हराया, सिर्फ 67 रनों पर ढेर हो गई थी मेहमान टीम मोहाली में खेले गए आईपीएल 2017 के 36वें मुकाबले में किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स सिर्फ 67 रन बनाकर 18वें ओवर में ही ऑल आउट हो गई थी, जिसके जवाब में किंग्स XI पंजाब ने 8वें ओवर में ही बिना विकेट खोये लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की टीम का आईपीएल में ये सबसे कम स्कोर है और कुल मिलाकर आईपीएल के इतिहास का ये तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। किंग्स XI पंजाब की ये 9 मैचों में चौथी जीत है और वो अंक तालिका में अब पांचवें स्थान पर पहुँच गई है। दिल्ली डेयरडेविल्स 8 मैचों में अब 6 मैच गंवा चुकी है और अभी भी आखिरी स्थान पर ही हैं। संदीप शर्मा को उनकी घातक गेंदबाजी (4/20) के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। Twitter Reactions: दिल्ली डेयरडेविल्स की करारी हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL 2017: महेंद्र सिंह धोनी को लेकर रिकी पोंटिंग ने रखे अपने विचार पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उतार चढ़ाव भरे इंडियन प्रीमियर लीग के प्रदर्शन को लेकर उनका बचाव किया है। पोंटिंग ने cricket.com.au. से कहा कि धोनी की कामयाबी के बाद यह उनके क्रिकेट जीवन का सबसे कठिन दौर है। मैंने भी इस दौर को अपने केरियर में देखा है। जब आप अच्छा नहीं कर पाते हो तो चारों तरफ से आपकी आलोचनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है और आपको उनका सामना करना होता है। IPL 2017: राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ हार के बाद विराट कोहली की प्रतिक्रिया "हमने खराब प्रदर्शन के कारण इस मैच को गंवा दिया, ऐसी हार एक कप्तान के लिए काफी शर्मनाक है, इससे हमें सीखने की ज़रूरत है।" अपनी टीम की लगातार तीसरी हार के बाद कोहली ने कहा "हमारे साथी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है, जिसकी वजह से हम हारे, हमने जीते हुए मैच को अपनी गलती से गंवा दिया।" IPL 2017: एंड्रू टाई कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए मुंबई इंडियन्स के खिलाफ शनिवार को खेलते हुए गुजरात लायंस के खिलाड़ी एंड्रू टाई कन्धा चोटिल करा बैठे थे और अब खबर यह है कि उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। 30 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एक गेंद को सीमा रेखा के अन्दर जाने से रोकने के प्रयास में खुद को चोटिल कर बैठे थे। सुरेश रैना की गेंद पर शॉट को रोकने की कोशिश में कंधे में चोट के बाद उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था। IPL 2017: जसप्रीत बुमराह ने सुपर ओवर से पहले हुई बातचीत के बारे में बताया बुमराह ने कहा कि जब उन पर सुपर ओवर के लिए भरोसा जताया गया तो वे खुद को सहज रखने का प्रयास कर रहे थे। उनके अनुसार वे पहली बार सुपर ओवर डाल रहे थे और हर गेंद पर दबाव था, क्योंकि महज 11 रन बचाने थे। बुमराह के अनुसार आप अधिक नहीं सोचकर सिर्फ सकारात्मक सोचते हैं और प्लान के मुताबिक सोचते हैं। बीसीसीआई ने आईसीसी को कारण बताओ नोटिस भेजने की तैयारी की

भारतीय क्रिकेट बोर्ड 7 मई को होने वाली विशेष जनरल बैठक के बाद आईसीसी को एक कारण बताओ नोटिस भेजने पर विचार कर रहा है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार बीसीसीआई ने आईसीसी में एक याचिका भेजेगा जिसमें यह कहा जाएगा कि वह सदस्यों की हिस्सेदारी समझौते के तहत अपने अधिकारों का इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते। वे गवर्निंग बॉडी के जवाब का भी इंतजार करेंगे।
मोहम्मद शहजाद को एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन के कारण आईसीसी ने किया अस्थायी रूप से निलंबित अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को आईसीसी ने तुरंत प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। उन पर आईसीसी ने एंटी-डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के चार्ज लगाए थे। रविवार को आईसीसी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि 17 जनवरी को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में उनकी जांच हुई थी और अप्रैल में उन पर नियमों के उल्लंघन के तहत चार्ज लगाए गए।