क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 30 जुलाई, 2017

ENGvSA: तीसरा टेस्ट जीतने की ओर अग्रसर इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी लड़खड़ाई ओवल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है और मेजबान टीम आखिरी दिन टेस्ट जीतने की प्रबल दावेदार है। चौथे दिन इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 313/8 के स्कोर पर घोषित की और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 492 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा है। चौथे दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 117/4 का स्कोर बना लिया है और अब उन्हें जीत के लिए और 375 रनों की जरूरत है, वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 6 विकेट की जरूरत है।


रवि बोपारा ने तीन भारतीय खिलाड़ियों को अपनी ऑल टाइम इलेवन में जगह दी

इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर ख़िलाड़ी रवि बोपारा ने अपनी ऑल टाइम इलेवन टीम को लॉर्ड्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर साझा किया है। बोपारा ने अपनी टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और विराट कोहली को जगह दी, जबकि उन्होंने इंग्लंड के केवल एक ही ख़िलाड़ी जेम्स एंडरसन को अपनी टीम में शामिल किया है।


विराट कोहली की कप्तानी की परीक्षा आगामी विदेशी दौरों पर होगी: सौरव गांगुली

भारत की श्रीलंका पर जीत के बाद सौरव गांगुली ने कोहली के कप्तानी पर विश्वास जताते हुए कहा कि कोहली को अभी बेहतरीन कप्तान बनने के लिए विश्व के सभी देशों से मुकाबले जीतना जरुरी है। उनकी कप्तानी की असली परीक्षा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी। मेरे साथ साथ भारतीय क्रिकेट के फैन्स और खुद कोहली भी यही समझते होंगे कि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के देश में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की ‘मन की बात’ में महिला क्रिकेट टीम की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने ‘मन की बात’ रेडियो शो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रशंसा करते हुए उनके वर्ल्ड कप के सफ़र को देश के साथ साझा किया है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी महिला क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप में देश का गर्व के साथ प्रतिनिधित्व किया है। पिछले हफ्ते मुझे भी उनसे मिलने का मौका मिला और उनसे बात करके मुझे बहुत अच्छा लगा, लेकिन मैंने यह भी जाना कि देश के लिए विश्व कप न जीतना उनके लिए बेहद दुखद रहा।


मेरे लिए हमेशा सबसे पहले टीम आती है: रविचंद्रन अश्विन

अश्विन ने अपने 50वें मैच को लेकर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वह टीम के लिए खेलना ज्यादा जरुरी समझते हैं और आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते। यह गर्व की बात होती है कि कोई ख़िलाड़ी अपने देश के लिए 50 मैच खेलता है। मेरा बचपन से यही सपना रहा कि मैं अपने देश के लिए अच्छा क्रिकेट खेलूंगा और भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जाऊँगा। मेरे लिए मेरी टीम सबसे पहले होती है।


भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज ना होने से पीसीबी को एक अरब रूपये का नुकसान हुआ: शहरयार खान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर सख्त आरोप लगाया है। उन्होंने कड़ा विरोध करते हुए कहा कि बीसीसीआई के कारण पीसीबी को 1 अरब रूपये की क्षति हुई है और हम इसकी भरपाई चाहते हैं।


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान से माफ़ी की मांग की

"अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पीसीबी से माफ़ी मांगनी होगी। इसके बाद ही हम अफगानिस्तान के साथ कोई मैच खेलंगे। एसीबी को हमारे साथ फिर से अच्छे संबंध बनाने के लिए क्षमायाचना पेश करनी होगी।"


लोकेश राहुल एक शानदार बल्लेबाज़, सलामी जोड़ी को चुनना कठिन होगा: विराट कोहली

विराट कोहली ने कहा, "इस निर्णय पर फैसला लेना काफी कठिन है। टेस्ट टीम में लोकेश राहुल के स्थान की पूर्ती कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल है। राहुल एक अच्छे नियमित सलामी बल्लेबाज़ हैं, लेकिन अभी वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं। शिखर धवन ने भी शानदार वापसी करते हुए 190 रनों की पारी खेली, जो काफी शानदार रही। हम सलामी जोड़ी को लेकर जल्द ही निर्णय लेंगे।"


तेलंगाना सरकार मिताली राज को एक करोड़ रूपये का नगद पुरस्कार और एक प्लॉट देगी

भारतीय महिला खिलाड़ियों ने अपने लाजवाब खेल की बदौलत पूरे देशवासियों के दिलों में जगह बनाई। अब टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज को तेलंगाना सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) ने भी मिताली राज की तारीफ की है।


विराट कोहली ने अपनी 17वीं शतकीय पारी को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की

"मैं रन बनाते समय नहीं ये देखता कि यह क्रिकेट का कौन सा प्रारूप है। उस समय मेरी ज़िम्मेदारी अपनी टीम के लिए सिर्फ रन बनाना होती है, जब आप रन बनाते हैं, तब आपको इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि यह कौनसा प्रारूप है और यह आपकी कौनसी पारी है। आप इन बातों को सोचकर ज़्यादा समय बर्बाद नहीं कर सकते, लेकिन अपनी टीम की जीत में मुझे रन बनाना काफी पसंद है।"