क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 30 जून, 2017

cricket cover image

महेंद्र सिंह धोनी के 78 रनों की बदौलत भारत ने बनाया 251 का स्कोर, रहाणे ने भी खेली 72 रनों की पारी नॉर्थ साउंड, एंटिगा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में मेहमान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251/4 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 79 गेंदों में 78 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने अपेक्षाकृत धीमी बल्लेबाजी की, लेकिन अंत में धोनी और केदार जाधव ने 81 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाकर टीम को 250 के पार पहुंचाया। केदार जाधव ने 26 गेंदों में 40 रन बनाये। अजिंक्य रहाणे ने 72 रनों की धीमी पारी खेली थी। 2019 विश्व कप में भारत के लिए खेलना चाहता हूँ: मुरली विजय भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय चोट के बाद वापसी करने को बेताब हैं। कुछ महीनों पहले ही विजय के कलाई का ऑपरेशन हुआ था। विजय श्रीलंका की टेस्ट सीरीज से पहले फिटनेस प्राप्त के लिए काम कर रहे हैं, वहीं उनका ध्यान सीमित ओवेरों के मैचों में पर भी लगा हुआ है और वो 2019 विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं। हाल ही में TOI को दिए इंटरव्यू ने विजय ने इन बातों का खुलासा किया। राहुल द्रविड़ का भारत ‘A’ और अंडर 19 टीम के कोच के रूप में कार्यकाल बढ़ा भारतीय टीम के मुख्य कोच की कवायद पिछले कुछ सप्ताह से जोर-शोर से चल रही है। कभी आवेदन की तारीख समाप्त हो रही है, तो कभी इसे वापस बढ़ाया जा रहा है। टीम इंडिया के कोच का चयन करने में तो अभी कुछ समय और लगना है लेकिन राहुल द्रविड़ के फैन्स के लिए एक खुशखबरी आई है। उन्हें अगले दो वर्षों तक भारत 'A' और अंडर 19 टीम का कोच पद एक बार फिर दिया गया है। सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी की सराहना की रैना ने कहा कि धोनी अंतिम ओवरों में खेलने के लिए हेलीकॉप्टर शॉट और स्कूप खेलने का नेट पर बहुत अभ्यास करते हैं। रैना ने उनके साथ साझा की पारियों के बारे में भी बताया। दोनों एक-दूसरे के खेल को भली भांति जानते हैं। इनमें से जब एक आक्रामक मूड में आता है, तो दूसरा भी खुद को उसी अनुरूप ढाल लेता है। वीरेंदर सहवाग को कोच बनाए जाने पर चुप रहने के लिए कहा जाएगा : रिपोर्ट्स भारतीय टीम के मुख्य कोच के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जुलाई तय की गई है। बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति आवेदन करने वालों का साक्षात्कार लेकर बोर्ड को कोच पद के लिए नाम सुझाएगी। इस समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं। ज़िम्बाब्वे ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करके श्रीलंका को हराया, गॉल में बना इतिहास ज़िम्बाब्वे ने गॉल में खेले गए पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेजबान श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 316/5 का स्कोर बनाया था, जिसे ज़िम्बाब्वे ने 48वें ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। श्रीलंका में ये किसी भी टीम का लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने वाला सबसे बड़ा स्कोर है और 17 साल बाद गॉल में खेले गए एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय को ज़िम्बाब्वे ने और भी ऐतिहासिक बना दिया। 112 रनों की शानदार पारी खेलने वाले सोलोमन मीरे को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ज़िम्बाब्वे ने अब सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दक्षिण अफ्रीका और एसेक्स के स्पिनर साइमन हार्मर ने दो काउंटी मैचों में लिए 28 विकेट दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने इंग्लिश काउंटी में एसेक्स की तरफ से खेलते हुए लगातार दो मैचों में 14-14 विकेट लेने का अद्भुत रिकॉर्ड बना दिया है। पहले 19 जून से वॉर्विकशायर के खिलाफ चेम्सफोर्ड में खेले गए मैच में हार्मर ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 8 विकेट लेकर टीम की पारी और 164 रनों की जीत में जबरदस्त योगदान दिया था। उसके बाद जून से चेम्सफोर्ड में ही खेले गए मुकाबले में हार्मर ने मिडिलसेक्स के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी की और पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 9 विकेट लिए। ये मैच भी एसेक्स ने पारी और 34 रनों के बड़े अंतर से जीता और अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया है। महेला जयवर्धने कर सकते हैं पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैचों में वर्ल्ड XI की कप्तानी सितम्बर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए महेला जयवर्धने वर्ल्ड XI की कमान संभाल सकते हैं। ये सभी मैच अंतर्राष्ट्रीय होंगे और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पाकिस्तान ने ये मैच आयोजित करने की इच्छा जताई थी, जिसका आईसीसी ने समर्थन किया था। वर्ल्ड XI को पाकिस्तान भेजने के लिए आईसीसी की काफी तत्पर है। पीसीबी के अनुसार ये मैच 21, 23 और 27 सितम्बर को होंगे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को बीसीसीआई नज़रंअंदाज़ नहीं कर सकती: जस्टिस लोढ़ा सुप्रीम कोर्ट के सुझावों को अभी तक लागू ना करने की वजह से भारत के पूर्व मुख्य न्यायधीश जस्टिस आर एम लोढ़ा ने बीसीसीआई और COA पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और इसके लिए बीसीसीआई और COA दोनों को जिम्मेदार ठहराया। पूर्व मुख्य न्यायधीश ने यह भी बता दिया कि बीसीसीआई और सुप्रीम कोर्ट में अब कोई वार्ता सम्भव नहीं है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications