क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें : 31 जनवरी 2017

डोपिंग आचार संहिता के उल्लंघन की वजह से आंद्रे रसेल पर लगा एक वर्ष का प्रतिबंध वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल पर क्रिकेट खेलने से एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया गया है। रसेल को किंग्स्टन में स्वतंत्र एंटी-डोपिंग पैनल द्वारा आयोजित टेस्ट में किधर (ठिकाने) अनुच्छेद उल्लंघन का दोषी पाया गया है। प्रतिबंध की शुरुआत 31 जनवरी से शुरू होगी। INDvENG : भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ तीसरी ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम बुधवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में जब बैंगलोर में इंग्लैंड का सामना करेगी तो उसका इरादा मेहमान टीम का विदेशी दौरे पर वाइटवॉश करने का होगा। मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज में 4-0 और वन-डे सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी। सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट : गंभीर-धवन ने किया निराश, तमिलनाडु की बड़ी जीत सैयद मुश्ताक अली इंटर जोनल टी20 टूर्नामेंट का आज तीसरा दिन था। इसमें 10 मैच खेले गए। सबसे दिलचस्प मुक़ाबला गोवा और तमिलनाडु के बीच खेला गया। जब ड्वेन ब्रावो और पोलार्ड ने सचिन तेंदुलकर का मजाक उड़ाने की ठानी विश्व भर में क्रिकेटरों के अपने अलग टोटके और मान्यताएं हैं। भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उनमें से अलग नहीं हैं। अधिकांश क्रिकेट फैंस को पता होगा कि सचिन हमेशा बाएं पैर का पेड पहले पहनते हैं, क्योंकि यह उनके लिए भाग्यशाली साबित होता था। बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। भारत और बांग्लादेश के बीच 9 फरवरी से हैदराबाद में टेस्ट मैच खेला जाएगा। एम एस धोनी ने विराट कोहली से जो वादा किया था वो निभाया कप्तानी छोड़ने के कुछ समय के बाद ही महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली को 'अनाधिकारिक' उप-कप्तान के तौर पर मार्गदर्शन देने का वादा किया था। धोनी ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इस बात को साबित भी किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय में नहीं खेल पाएंगे चोटिल मार्टिन गप्टिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 फरवरी को नेपियर में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल चोटिल हो जाने के कारण दूसरे एकदिवसीय में नहीं खेल सकेंगे। 2017 में होने वाले भारतीय टीम के पूरे कार्यक्रम की जानकारी नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम को वर्ष 2017 में कई चुनौतियों का सामना करना है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आरोन फिंच होंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट चयनकर्ताओं ने सलामी बल्लेबाज़ आरोन फिंच को अपनी टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इस बात की पुष्टि कंट्री क्रिकेट क्लब ने की है। ग्रेम स्वान की सर्वकालिक एकादश में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी शामिल इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ ग्रेम स्वान ने हाल ही में अपनी सर्वकालिक एकादश टीम चुनी है। जिसमें उन्होंने सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है।