बेन स्टोक्स पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ की याद दिलाते हैं: स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जमकर सराहना की है। उन्होंने स्टोक्स को इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के समान आंका हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड के अनुसार बेन स्टोक्स वर्तमान में एंड्रयू फ्लिंटॉफ की याद दिलाते हैं। इतना ही नहीं तेज़ गेंदबाज़ ने माना कि स्टोक्स पूर्व दिग्गज की भराई कर सकते हैं। ब्रॉड ने स्टोक्स को वर्तमान समय में विश्व का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया है। ENGU19 vs INDU19: दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत 292 पर ऑल आउट, इंग्लैंड को भी लगा शुरुआती झटका भारत और इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के बीच आज से वॉस्टर में दूसरा यूथ टेस्ट शुरू हुआ। भारतीय टीम पहले दिन ही पहली पारी में 292 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और जवाब में स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 19/1 का स्कोर बना लिया था। भारत की तरफ से शिवम मावी ने 86 रनों की शानदार पारी खेली और नौवें विकेट के लिए अशोक संधू के साथ 97 रनों की साझेदारी करके टीम को संभाला था। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। मशरफे मोर्तज़ा को 'शेर बंगाली' पुरस्कार से नवाज़ा गया बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान मशरफे मोर्तज़ा को शेर-ए-बंगाल 2017 चुना गया। रविवार को कोलकाता में आयोजित इस समारोह में स्टार क्रिकेटर को 'शेर बंगाली' पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही मोर्तज़ा ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस मौके पर क्रिकेट जगत से लेकर फिल्म जगत तक की कई बड़ी से बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। चेतेश्वर पुजारा ने बताया, उन्हें किन-किन गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हुई भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है। पुजारा ने बताया कि उन्हें अब तक किन-किन गेंदबाजों को खेलने में परेशानी हुई है। टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजों को हमेशा अपने विकेट के लिए तरसाने वाले स्टार बल्लेबाज़ ने दक्षिण अफ़्रीकी तेज़ गेंदबाजों डेल स्टेन और मोर्ने मोर्केल को विश्व का सबसे घाटक गेंदबाज़ बताया है। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान खालिद महमूद को पड़ा दिल का दौरा बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान खालिद महमूद को ढाका के एक अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को उन्हें दिल का दौरा पड़ा। इसके बाद से ही 46 वर्षीय खालिद महमूद आईसीयू में हैं। बताया जा रहा है कि खालिद आधे कोमा में पहुँच चुके हैं। उन्हें रविवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की एक मीटिंग में शामिल होना था। टीम में वापसी के बाद किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं: पार्थिव पटेल भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्थिव के अनुसार वो भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने को बेताब हैं और किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने को भी तैयार हैं। साथ ही उन्होंने आगामी विश्वकप में खेलने की भी इच्छा जताई है। स्टुअर्ट मैकगिल बन सकते हैं बांग्लादेश टीम के स्पिन गेंदबाजी कोच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हाल ही में अपनी टीम के स्पिन आक्रमण को और पैना बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने बताया कि वो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को अपनी राष्ट्रीय टीम का स्पिन गेंदबाज़ी कोच नियुक्त करना चाहते हैं। सचिन तेंदुलकर ने नरेंद्र मोदी द्वारा महिला क्रिकेट टीम की तारीफ का समर्थन किया महिला विश्वकप में उम्दा प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम का घर आने के बाद हर तरफ जबर्दस्त स्वागत देखने को मिला है। बीसीसीआई, प्रधानमंत्री और राज्य संघों के अलावा तमाम पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने इन खिलाड़ियों की तारीफों के पुल बांधे हैं। हाल ही में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में इस टीम की सराहना की, तो अब पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में टीम के लिए कही गई बातों का समर्थन किया है। हार्दिक पांड्या ने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक बनाने को लेकर दिया बयान वन-डे क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद पहले ही मैच में 50 रनों की आक्रामक पारी खेलने वाले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इस पर बयान दिया है। पांड्या ने यह पारी खेलते समय मन में आने वाले भावों के बारे में उल्लेख किया है। उन्होंने BCCI.TV को दिए एक इंटरव्यू में इन बातों का जिक्र किया है। उनके टीम साथी चेतेश्वर पुजारा ने यह इंटरव्यू किया और बोर्ड ने इसका वीडियो साईट पर अपलोड किया है। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराया, मोइन अली ने ली हैट्रिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल में चल रहे तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 239 रनों के विशाल अंतर से शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में डीन एल्गर ने सर्वाधिक 136 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली और कुल चार विकेट झटके। एमएस धोनी और युवराज सिंह को लेकर समय आने पर होगा फैसला : एमएसके प्रसाद इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप 2019 में 2 साल से भी कम का समय बचा है। सभी टीमों ने विश्व कप जीतने के लिए अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है लेकिन भारतीय टीम के लिए अभी अपने युवा और दिग्गज खिलाड़ियों के बीच सही तालमेल बनाने में कुछ वक्त लगता नजर आ रहा है। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के 2019 का विश्वकप खेलने पर संदेह दिखाई दे रहा है। ओपनर बल्लेबाजों को चुनना चयनकर्ताओं के लिए रहा कठिन : विराट कोहली भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि टीम के सभी सलामी बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय चयनकर्ताओं के लिए मुश्किलें बढ़ गई है, साथ ही टीम मैनेजमेंट के लिए भी सलामी जोड़ी तय करने में परेशानी हो रही है। केएल राहुल, मुरली विजय, अभिनव मुकुंद और शिखर धवन ने पिछले कुछ सालों से टीम के लिए उम्दा खेल दिखाया है, जिसके कारण अंतिम एकादश में सलामी जोड़ी का चयन करना मुश्किल होता नजर आता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई नोटिस नहीं मिला है : बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच चल रहे उतार चढ़ाव वाले सम्बंधों को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने पीसीबी द्वारा लगाए गए द्विपक्षीय सीरीज न कराने के आरोपों को लेकर मुक़दमा कराने की बातों को ख़ारिज कर दिया है। बीसीसीआई को इस मामले को लेकर अभी तक कोई नोटिस भी नहीं मिला है। वह अभी किसी भी प्रकार का जवाब देने के लिए तैयार नहीं है।