INDvAUS: शॉन मार्श की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में बढ़त, भारत की मुश्किलें बढ़ी बेंगलुरु में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट पर 237 रन बनाए। भारत के पहली पारी में बनाए 189 रन को पीछे छोड़ते हुए उन्हें 48 रनों की बढ़त प्राप्त हो गई हैं, जबकि उनके 4 विकेट अभी भी शेष हैं। मैथ्यू वेड 25 और मिचेल स्टार्क 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जडेजा तीन विकेट झटककर सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे। दिन के आखिरी सत्र में 27 ओवर के खेल में 74 रन बने तथा शॉन मार्श के रूप में एक विकेट गिरा। रविचंद्रन अश्विन ने बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर आश्चर्य में डाला 21वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52-0 था, इस समय अश्विन अगला ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद बिलकुल लेग स्टंप पर डाली, इस पर वॉर्नर आगे या पीछे खेलने के विचार में दोहरी मानसिकता में चले गए। तब तक गेंद टप्पा खाकर पूरी घूमी और ऑफ़ स्टंप को जाकर लग गई। बल्लेबाज सहित हर किसी को यह विश्वास नहीं हो रहा था कि लेग स्टंप से इस तरह गेंद ऑफ़ स्टंप उखाड़ देगी। इशांत शर्मा ने गेंदबाजी के दौरान स्टीव स्मिथ का मजाक बनाकर लोगों को हंसने पर मजबूर किया भारतीय टीम के लिए बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन का पहला सत्र कुछ ख़ास नहीं रहा। शुरूआती दिन बल्लेबाजी में मेजबान टीम का खेल अच्छा नहीं रहा, तो गेंदबाजी में भी वही हुआ। स्पिनर्स ने गेंदबाजी अच्छी की लेकिन विकेट अधिक नहीं मिल पाए। इस प्रकार की स्थिति के दौरान मैदान में कुछ हास्यास्पद चीजें भी देखने को मिली। इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ की एकाग्रता भंग करने के लिए कुछ अनोखी प्रतिक्रिया दर्शाई। टेस्ट मैचों में पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हूं : रोहित शर्मा भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 से ऊपर बल्लेबाजी नहीं करने के बाद भी अगर उन्हें ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए कहा जाता है, तो वे तैयार हैं। फिटनेस के लिए 29 वर्षीय रोहित अभी विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले अगले दो टेस्ट के लिए टीम में चयन के लिए वे अपनी फिटनेस साबित कर रहे हैं। सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की फील्डिंग पर जताई नाराजगी मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की क्षेत्ररक्षण तकनीक को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने आलोचना की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय फील्डरों ने कई कैच टपकाए हैं। टाइम्स ऑफ़ इंडिया के लिए कॉलम लिखते हुए 67 वर्षीय गावस्कर ने ऐसा कहा "फिर से क्लोज इन फील्डिंग में श्रेष्ठ फील्डर कैच टपकाते हैं, तो यह उनके क्षेत्ररक्षण के स्थान को नहीं बदलने की जिद है और यही कारण है कि कैच छूट रहे हैं।" रविचन्द्रन अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड रविचन्द्रन अश्विन ने बेंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन 41 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा ओवर फेंकने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अश्विन ने अनिल कुंबले (612) का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2004-05 में बनाया था। अब अश्विन के नाम अभी तक 622 ओवर हैं और बेंगलुरु टेस्ट के बाद उन्हें इस सीजन में दो और टेस्ट खेलने हैं। भारतीय गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया इरफ़ान पठान ने दी भारतीय टीम को एक सलाह। कई और क्रिकेटरों ने रखे अपने विचार। आस्ट्रेलियाई स्पिनरों के आगे भारत को इतने दवाब में कभी नहीं देखा: सौरव गांगुली बंगाल के पूर्व तेज गेंदबाज शिबशंकर पॉल की क्रिकेट अकादमी के उद्घाटन के अवसर पर गांगुली ने पत्रकारों से कहा, "मैंने आस्ट्रेलिया के दो-दो स्पिन गेंदबाज दोनों छोर से इतना दबाव बनाते कभी नहीं देखा। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की।" वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज में दो मैच और जोड़े गए पाकिस्तान की टीम मार्च के अंत में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है। इस दौरे पर पाकिस्तान को दो टी20, तीन एकदिवसीय और तीन टेस्ट मैच खेलने थे। 31 मार्च से टी20 सीरीज, 7 अप्रैल से एकदिवसीय सीरीज और 22 अप्रैल से टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इस दौरे के मैचों की शुरुआत 26 मार्च से ही होगी और दो टी20 मैचों की सीरीज को 4 मैचों का कर दिया गया है।