CPL 17: क्रिस गेल की सेंट किट्स टीम ने गयाना अमेज़न वॉरियर्स को 4 रनों से पराजित किया
वेस्टइंडीज में चल रही कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में रविवार को खेले गए टूर्नामेंट के चौथे रोमांचक मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेटरिओट्स ने गयाना अमेज़न वॉरियर्स को 4 रनों से शिकस्त दी। सेंट किट्स के कप्तान क्रिस गेल (66*) को नाबाद अर्धशतक पारी खेलने के लिए मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाज़ा गया।
CPL 17: जमैका ने बारबडोस को 12 रनों से हराया
सीपीएल में रविवार को खेले गए पांचवें मुकाबले में कुमार संगकारा की जमैका टल्लावास ने कीरन पोलार्ड की बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 12 रनों से पराजित किया। अर्धशतकीय पारी खेलने वाले आंद्रे मैकार्थी को मैं ऑफ़ द मैच चुना गया।
क्रिस लिन बहुत जल्द क्रिकेट मैदान पर वापसी करना चाहते हैं
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस लिन ने हाल ही में अपने क्रिकेट करियर को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा है कि वह जल्द से जल्द फिट होकर क्रिकेट मैदान पर वापसी करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वो बिलकुल फिट होकर अपनी टीम के लिए खेलना चाहते हैं। इससे पहले सूत्रों के हवाले से खबर थी कि क्रिस लिन सात महीने और क्रिकेट से दूर रह सकते हैं। अब लिन ने जल्द से जल्द लौटने की इच्छा ज़ाहिर की है।
एस श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटा, केरल हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला
भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को केरल हाई कोर्ट से खासी राहत मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा उन पर आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को केरल हाई कोर्ट ने हटाने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि इस मामले में श्रीसंत को दिल्ली के कोर्ट से पिछले वर्ष ही क्लीन चिट मिल चुकी है। केरल हाई कोर्ट ने बोर्ड के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें उन पर प्रतिबंध लगाया गया था। रविन्द्र जडेजा ने एक टेस्ट का प्रतिबंध लगने के बाद दी प्रतिक्रिया भारतीय टीम ने श्रीलंका को कोलम्बो के सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर हुए दूसरे टेस्ट में पटखनी देकर सीरीज पर तो कब्जा जमा लिया लेकिन मैन ऑफ़ द मैच रविन्द्र जडेजा को अगले मैच के लिए निलम्बित किया जाना दुखद रहा। जडेजा को तीसरे दिन श्रीलंकाई बल्लेबाज करुनारत्ने की तरफ गेंद फेंकने दोषी मानते हुए कार्रवाई की गई। इसे उन्होंने मान भी लिया था। इसके बाद जडेजा ने अपने ही अंदाज में ट्विटर पर एक बॉलीवुड फिल्म का डायलॉग पोस्ट किया। इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी डग इंसोल का हुआ निधन पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज डग इंसोल का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इंसोल ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और टेस्ट व काउंटी क्रिकेट बोर्ड में चयनकर्ता और चेयरमैन के रूप में काम किया, साथ ही उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 25 हजार से ज्यादा रन बनाये है। डग इंसोल ने इंग्लैंड के लिए 9 अन्तर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच भी खेले हैं। ENGvSA: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों से हराकर 3-1 से सीरीज जीती इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों के अंतिम टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों से करारी शिकस्त देकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। 380 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम चायकाल के कुछ समय बाद ही 202 रनों पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन ने 4 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट झटके। मोइन अली मैन ऑफ़ द मैच और मोर्ने मोर्कल मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए। एबी डीविलियर्स को दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट टीम में वापस आना चाहिए : शॉन पोलक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक ने मौजूदा दिग्गज ख़िलाड़ी एबी डीविलियर्स से आग्रह किया है कि वह जल्द से जल्द अपने देश के लिए टेस्ट मैचों में एक बार फिर मैदान पर उतरें। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज मेजबान इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आये हैं। इसीलिए पूर्व दिग्गज कप्तान पोलक का मानना है कि यदि एबी भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट टीम में आते हैं, तो दक्षिण अफ़्रीकी टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूती मिलेगी। SLvIND: रंगना हेराथ पीठ की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से हुए बाहर भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट गंवाकर सीरीज हार चुकी श्रीलंका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी के समय से ही चोटों की समस्या से काफी प्रभावित हुई है। इसी कड़ी में उनके प्रमुख स्पिन गेंदबाज संगना हेराथ का नाम भी जुड़ गया है। हेराथ को पीठ में चोट के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। इससे पहले सीरीज के शुरुआत में उनके बल्लेबाज असेला गुनारत्ने पहले ही बाहर हो चुके हैं। ENGU19vsINDU19: भारत ने पहले वन-डे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया भारत अंडर 19 और इंग्लैंड अंडर 19 के बीच कार्डिफ में खेले गए पहले यूथ वन-डे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड अंडर 19 की टीम 181 रन बनाकर सिमट गई जवाब में भारतीय टीम ने 93 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 185 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। अनुकुल रॉय को 4 विकेट लेने और नाबाद 43 रन बनाने पर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराबा रही। हिमांशु राणा (2) को फिंच ने रॉबिन्सन के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद पृथ्वी शॉ (21) को ब्लाथरविक ने बैंक्स के हाथों कैच कराया। इस समय भारत का कुल स्कोर 32 रन था। तीसरे विकेट के रूप में हेत पटेल (7) भी आउट हो गए। तीन विकेट गंवाने के बाद सलमान खान ने एक छोर थाम लिया। इधर चौथा विकेट गिल (27) और पांचवां विकेट अभिषेक शर्मा (1) के रूप में गिरने के बाद भारत का स्कोर 70 रन पर पांच विकेट हो गया। अनुकुल रॉय ने गेंद के बाद बल्ले से कमाल दिखाते हुए 60 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 43 रन बनाकर सलमान (69*) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 115 रन जोड़ते हुए टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी।