क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी ख़बरें: 7 मई, 2017

IPL 2017: गुजरात लायंस ने दिया किंग्स XI पंजाब की उम्मीदों को बड़ा झटका, 6 विकेट से हराया आईपीएल 2017 के 47वें मैच में गुजरात लायंस ने किंग्स XI पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार से किंग्स XI पंजाब के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। किंग्स XI पंजाब की ये 11 मैचों में छठी हार है और अब उन्हें बचे हुए तीनों मैच जीतने की बड़ी चुनौती का सामना करना होगा। गुजरात लायंस प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और ये 12 मैचों में उनकी चौथी जीत है। हाशिम अमला ने इस सीजन का अपना दूसरा शतक लगाया, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतक की तरह एक बार फिर उनका शतक बेकार गया। गुजरात की तरफ से मैन ऑफ़ द मैच ड्वेन स्मिथ ने 74 रनों की धुआंधार पारी खेली। Twitter Reactions: किंग्स XI पंजाब की गुजरात लायंस के खिलाफ हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL 2017: कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया आईपीएल 2017 के 46वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। आरसीबी के 158 के जवाब में केकेआर ने सिर्फ 15.1 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच सुनील नारेन ने सिर्फ 15 गेंदों में रिकॉर्ड अर्धशतक लगाया और उनकी पारी की बदौलत ही केकेआर ने लक्ष्य को 29 गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। नारेन ने इसके अलावा आरसीबी की पारी में 2 विकेट भी लिए थे। केकेआर की ये 12 मैचों में आठवीं जीत है और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। केकेआर ने पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन (105) बनाने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। Twitter Reactions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एक और हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं IPL की फॉर्म से चैंपियंस ट्रॉफी में चयन की उम्मीद करना गलत: गौतम गंभीर ESPNCricinfo से बात करते हुए गंभीर ने कहा," टी20 में अच्छे प्रदर्शन से सिर्फ 20 टीम में ही चयन के लिए आप काबिल माने जाते हो। एकदिवसीय टीम में चयन के लिए टी20 के प्रदर्शन को मायने नहीं रखना चाहिए। अगर आप टी20 के प्रदर्शन से एकदिवसीय टीम में खिलाड़ियों को मौका देते हैं, तो इसका मतलब है कि आप घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट को कोई महत्त्व नहीं दे रहे हैं।" इंग्लैंड ने आयरलैंड को एकदिवसीय सीरीज में 2-0 से हराया लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 85 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। इंग्लैंड ने 328/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 243 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जो रूट को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने 73 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी लिए। IPL 2017: किंग्स XI पंजाब के मार्कस स्टोइनिस कंधे की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर इस सत्र में मार्कस स्टोइनिस ने सिर्फ 5 मैच खेले और कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनसे पहले एंड्रू टाई और क्रिस लिन जैसे खिलाड़ी भी कंधे की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए थे। स्टोइनिस ने बल्लेबाजी के दौरान महज 17 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटकने में सफल हो पाए। पिछले सत्र में उन्होंने 36 से आधिक की औसत से 146 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी झटके। भारत के युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा का श्रेय घरेलू क्रिकेट की संरचना को : महेला जयवर्धने श्रीलंका के पूर्व कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने भारतीय क्रिकेट के घरेलू ढांचे की तारीफ़ की है। उन्होंने ने कहा "इस आईपीएल में भारतीय युवा खिलाडियों ने सभी को प्रभावित किया है जिसका पूरा श्रेय घरेलू क्रिकेट को जाता है। ऋषभ पंत, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा को दर्शाया है, जो किसी भी दूसरे देश के युवा खिलाड़ियों से बेहतर है। टीम इंडिया चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेगी, बीसीसीआई ने की पुष्टि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को होगी। मौजूदा दौर में आईसीसी और बीसीसीआई के बीच वित्तीय मामलों को लेकर विवाद चल रहा है तथा भारतीय बोर्ड ने आईसीसी द्वारा बताया गया रेवेन्यू मॉडल अपनाने से इंकार करने के बाद लीगल लड़ाई का मन बनाया हुआ है। इसी खींचतान के चलते अब तक यह सुनिश्चित नहीं किया जा सका था कि भारत इस टूर्नामेंट में खेलेगा या नहीं। अनिल कुंबले के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी मामले पर परेशानी खड़ी हो सकती है: रिपोर्ट्स रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले पर बीसीसीआई के एक अधिकारी को काफी ज्यादा गुस्सा आया है। अनिल कुंबले ने विराट कोहली की टीम को जून में इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने देने की बात कहते हुए बोर्ड से अपील की थी और टीम को वहां भेजने का अनुरोध किया था।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications