आरसीबी के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के फ्लॉप होने को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

ग्लेन मैक्सवेल आउट होने के बाद
ग्लेन मैक्सवेल आउट होने के बाद

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने हाल ही में आईपीएल ऑक्शन (IPL 2021) में कई दिग्गज खिलाड़ियों को साइन किया था, जिसमें कई ऑस्ट्रेलियन प्लेयर थे। आरसीबी की टीम में इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी हैं। ग्लेन मैक्सवेल, एडम जैम्पा, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन और डेनियल सैम्स जैसे प्लेयर आरसीबी का हिस्सा हैं।

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान आरसीबी के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फ्लॉप रहे। यहां तक कि न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज काइले जैमिसन जिन्हें आरसीबी ने आईपीएल नीलामी में भारी-भरकम रकम में खरीदा था वो भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

केन रिचर्डसन ने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 42 रन दिए। एडम जैम्पा ने 3 ओवरों में 20 रन दिए। वहीं लेफ्ट ऑर्म पेसर डेनियल सैम्स ने 2 विकेट चटकाए। जोश फिलिप बैटिंग में फ्लॉप रहे और मात्र 2 ही रन बना पाए। ग्लेन मैक्सवेल भी सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने।

ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करने का खामियाजा आरसीबी को भुगतना पड़ा है

आरसीबी के खिलाड़ियों के फ्लॉप होने को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

आरसीबी के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के फ्लॉप होने को लेकर ट्विटर पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now