विराट कोहली द्वारा 15 जनवरी को खेली गई 4 शतकीय पारियां, सेंचुरियन में मचाया था धमाल

Neeraj
India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty
India v Pakistan - Asia Cup - Source: Getty

Virat Kohli century list on January 15th: विराट कोहली का हालिया फॉर्म भले ही चिंताजनक है, लेकिन उनका करियर इतना अदभुत रहा है कि हर साल ही उन्होंने कुछ ना कुछ बेहतरीन जरूर किया है। कोहली इतने शानदार बल्लेबाज हैं कि उन्होंने अपने कई कारनामे एक ही तारीख पर भी किए हैं। 15 जनवरी ऐसी ही एक तारीख है जिस पर कोहली की कुछ बेहतरीन पारियां देखने को मिल चुकी हैं। कोहली ने 15 जनवरी को ही चार इंटरनेशनल शतक जड़े हैं जिनमें से एक टेस्ट और तीन वनडे में आया है। उनकी ये चारों ही परियां कमाल की रही हैं। आइए एक नजर डालते हैं 15 जनवरी को कोहली द्वारा खेली गई इन विराट पारियों पर।

#4 122 बनाम इंग्लैंड

2016-17 में इंग्लैंड ने जब भारत का दौरा किया था तो वनडे सीरीज के पहले मैच में ही उन्होंने 350 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने केवल 63 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कोहली ने केदार जाधव के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 200 रनों की अहम साझेदारी की थी। केवल 105 गेंदों में ही 122 रनों की पारी खेलकर कोहली ने भारत की जीत की पटकथा लिखी थी। कोहली ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के लगाए थे।

#3 104 बनाम ऑस्ट्रेलिया

2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम 299 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने 112 गेंदों में 104 रन बनाए और भारतीय टीम को छह विकेट से आसान जीत दिलाई। इस मैच में एमएस धोनी ने भी 54 गेंद में नाबाद 55 और दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद पर नाबाद 25 रन बनाए थे।

#2 166* बनाम श्रीलंका

2023 में जब श्रीलंका की टीम भारत के दौरे पर आई थी तो तीसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में कोहली के अलावा शुभमन गिल ने भी शतक लगाया था। 97 गेंद में 116 रन बनाने के बाद गिल आउट हुए थे। दूसरी ओर कोहली ने केवल 110 गेंदों में ही नाबाद 166 रन बना दिए थे। कोहली की पारी में 13 चौके और आठ छक्के शामिल थे। जवाब में श्रीलंका की टीम केवल 73 के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी।

#1 153 बनाम दक्षिण अफ्रीका

2017-18 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सेंचुरियन में खेले गए दूसरे टेस्ट में भले ही भारत को हार मिली थी, लेकिन इसकी पहली पारी में कोहली ने दमदार प्रदर्शन किया था। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 335 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय पारी लड़खड़ा रही थी, लेकिन कोहली एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने अकेले 153 रन बना दिए।

उनके अलावा भारत का कोई अन्य बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया था। भारत की पहली पारी 307 के स्कोर पर समाप्त हुई। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका भी 258 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी। हालांकि, भारतीय टीम अंतिम पारी में केवल 151 रन ही बना सकी और 135 रन से टेस्ट हार गई।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications