Virat Kohli Angry Reaction: आईपीएल 2025 का 20वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें घरेलू टीम मुंबई इंडियंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रही है। मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 221/5 का स्कोर बनाया और एमआई को जीत के लिए 222 का टारगेट दिया। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने शुरुआत में कुछ विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव-तिलक वर्मा के साथ जमने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यश दयाल की एक धीमी गेंद पर अक्रॉस द लाइन जाकर शॉट खेला लेकिन गेंद को हवा में ही मार बैठे। कैच को लेने के लिए विकेटकीपर जितेश शर्मा दौड़ते हुए लगभग आधी पिच पर आ गए तभी यश ने भी कैच को लेने का प्रयास किया और दोनों के बीच हुई तालमेल में कमी के कारण सूर्यकुमार को जीवनदान मिल गया।
सूर्यकुमार के ड्रॉप कैच के कारण विराट कोहली बुरी तरह भड़क गए और वह गुस्से में चिल्लाते दिखे। इसके बाद उन्होंने टोपी को भी जमीन पर गुस्से में दे मारा, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
विराट कोहली को आया यश दयाल और जितेश शर्मा पर गुस्सा
मुंबई इंडियंस की पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर यश दयाल ने अपनी विविधता दिखाते हुए धीमी गेंद डाली और सूर्यकुमार यादव को पेस नहीं मिला, जिसके कारण वह हवा में शॉट मार बैठे। कैच लेने के लिए जितेश शर्मा भी आगे की तरफ भागे लेकिन जब यश को महसूस हुआ कि गेंद उनके ऊपर ही हवा में है तो वह भी कैच लेने का प्रयास करने लगे। इसी प्रयास में दोनों के हाथ आपस में टकरा गए और सूर्यकुमार यादव का कैच ड्रॉप हो गया। इस तरह की फील्डिंग देखकर विराट कोहली का पारा काफी हाई हो गया और उन्होंने बेहद गुस्से में चिल्लाते हुए अपनी कैप जमीन पर दे मारी।
हालांकि, सूर्यकुमार को दिया गया जीवनदान आरसीबी को ज्यादा भारी नहीं पड़ा, क्योंकि वह इसी ओवर की अंतिम गेंद पर कैच आउट हो गए। इस तरह उनकी पारी 26 गेंदों में 28 रनों से आगे नहीं बढ़ पाई। इस तरह यश ने अपनी गलती सुधारकर टीम को सफलता दिलाई।