भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने चेन्नई टेस्ट मैच में मिली जीत के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की विकेटकीपिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली के मुताबिक ऋषभ पंत की कीपिंग में काफी सुधार हुआ है और इसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए।
अक्सर ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग पर काफी सवाल उठाए जाते हैं लेकिन चेन्नई टेस्ट मैच में उन्होंने जबरदस्त कीपिंग की। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चार शिकार किए और इस दौरान डेन लारेंस की एक जबरदस्त विकेटकीपिंग भी की। खासकर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के खिलाफ जिस तरह से उन्होंने कीपिंग की उसकी काफी तारीफ हो रही है।
ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलने की इच्छा जताई
विराट कोहली ने ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग की तारीफ की
विराट कोहली ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी और उनकी काफी तारीफ की। कप्तान कोहली ने कहा,
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में काफी कड़ी मेहनत की। आप देख सकते हैं कि वो कितनी तेजी से मूव करने लगे हैं और जबरदस्त तरीके से रिएक्ट करते हैं। उन्होंने अपना वजन घटाया है और खुद पर काफी काम किया है। जिस तरह से टर्न और बाउंस पर उन्होंने कीपिंग की उसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए। हम चाहते हैं कि विकेटकीपर के तौर पर उनमें सुधार होता रहे क्योंकि वो टीम के लिए काफी अहम हैं।
हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने एम एस धोनी और साहा से पंत की तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि काफी समय से ऋषभ पंत की तुलना महान एम एस धोनी से की जा रही थी। अब उनके विकेटकीपिंग की तुलना ऋद्धिमान साहा से हो रही है। कभी-कभी किसी खिलाड़ी को अकेला छोड़ देना सही होता है और उसका कॉन्फिडेंस बढ़ाना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो तीसरे डे-नाईट टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं