Most runs against KKR in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। पिछले सीजन की चैंपियन KKR अपने टाइटल के डिफेंस की शुरुआत RCB के खिलाफ अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन पर करेगी। KKR इस सीजन नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मैदान में उतरने वाली है। हालांकि, उनका कोर ग्रुप बना हुआ है और टीम पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन भी काफी मजबूत नजर आ रही है। कुछ बल्लेबाजों ने इस टीम के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। एक नजर डालते हैं उन तीन बल्लेबाजों पर जिन्होंने KKR के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं।
#3 विराट कोहली (962 रन)
RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली KKR के खिलाफ तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंन इस टीम के खिलाफ 34 मैचों की 31 पारियों में लगभग 39 की औसत के साथ 962 रन बना दिए हैं। कोहली ने इस टीम के खिलाफ एक शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 132.14 का रहा है। केवल एक ही बार कोहली KKR के खिलाफ शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।
#2 रोहित शर्मा (1070 रन)
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने KKR के खिलाफ कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इस टीम के खिलाफ उन्होंने 34 मैचों की 34 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 1070 रन बना दिए हैं। इस टीम के खिलाफ रोहित ने एक शतक और छह अर्धशतक लगाया है। हालांकि दो बार वह शून्य के स्कोर पर भी आउट हो चुके हैं। रोहित ने KKR के खिलाफ 102 चौके लगा दिए हैं। उन्होंने अपने रन 128.14 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं।
#1 डेविड वॉर्नर (1093 रन)
IPL के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने KKR के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाया है। हालांकि वॉर्नर के इस सीजन लीग का हिस्सा नहीं होने की स्थिति में उनका रिकॉर्ड टूटना तय है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ केवल 28 मैचों में ही लगभग 44 की औसत के साथ 1093 रन बनाए हैं।
इस टीम के खिलाफ उन्होंने दो शतक लगाया है और इसके अलावा छह अर्धशतक भी उनके बल्ले से निकले हैं। वॉर्नर ने KKR के खिलाफ अपने रन 145.15 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ सबसे अधिक 113 चौके भी लगाए हैं।