Virat Kohli On RO-KO Bond: IPL 2025 में सभी टीमों के बीच लीग स्टेज के मुकाबले जारी हैं। सोमवार, 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होगा। इस महा-मुकाबले में टीम इंडिया के लिए एक-साथ मिलकर खेलने वाले दो खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। रोहित शर्मा और विराट कोहली की दोस्ती काफी खास है। अब रोमांचक मुकाबले से पहले विराट कोहली ने रो-को बॉन्ड को लेकर अपनी राय दी है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर पापुलर हो रहा है।
विराट कोहली ने कहा,
"जब आप इतने सालों से किसी के साथ खेलते हैं तो ऐसा होना स्वाभाविक है। आप जब आप अपने खेल से संबंधित बातें एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं और आप एक-दूसरे से सीखते भी हैं। जब आप एकसाथ करियर में आगे बढ़ रहे होते हैं और आप सभी तरह के सवाल-जवाब एक-दूसरे से शेयर करते हैं। ऐसा होने के पीछे कई कारण हैं।"
विराट कोहली ने आगे भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर भी बात की और कहा,
"आप सब जानते हैं कि हम दोनों टीम की लीडरशिप के लिए मिलकर काम करते हैं तो इसमें हम हमेशा से ही अपने विचारों को एक-दूसरे से शेयर करते हैं। हर बार जरूरी नहीं है कि हम दोनों के विचार मिलते हो, लेकिन टीम के लिए क्या अच्छा है हम वो मानकर उस पर भरोसा करते हैं और जो सही है उसे फॉलो करते हैं।"
इसके अलावा कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अपने मजेदार पल के बारे में भी बात की। उन्होंने भविष्य में और भी ऐसी यादों को इकट्ठा करने की बात कही।
आईपीएल 2025 में आरसीबी और एमआई का प्रदर्शन
बता दें कि आरसीबी ने अब तक आईपीएल 2025 में 3 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को दो मुकाबलों में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी ने अभी तक कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी। इसके बाद टीम को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मुंबई इंडियंस को चार में से सिर्फ एक मुकाबले में जीत मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई को मात दी, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार्दिक पांड्या ब्रिगेड ने जीत दर्ज की थी। अब देखना होगा आरसीबी बनाम एमआई मैच में कौन जीत हासिल करता है।