Indians becomes player of the match a team all ICC Tournaments: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जबरदस्त अंदाज में 6 विकेट से जीत मिली। टीम इंडिया ने उम्मीद के मुताबिक पाकिस्तान पर पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा और मेजबानों को हराकर बड़ा झटका दिया। भारत के खिलाफ हार से पाकिस्तान को बड़ा नुकसान हुआ और बांग्लादेश के न्यूजीलैंड के खिलाफ हारते ही मोहम्मद रिजवान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में विराट कोहली की अहम भूमिका रही, जिन्होंने खराब फॉर्म से वापसी करते हुए बेहतरीन शतक ठोका।
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा और 111 गेंदों में 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस तरह विराट अब ऐसे दूसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ आईसीसी के हर टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ मैच अवॉर्ड जीतने का कारनामा किया हो। आइए नजर डालते हैं कि विराट कोहली समेत किन 2 भारतीय ने ऐसा किया है।
2. विराट कोहली
विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में जमकर बल्ला चलता है। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सभी आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता हुआ है। उन्होंने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में इस अवॉर्ड को अपने नाम किया था। वहीं इसके बाद 2015 वनडे वर्ल्ड कप में भी बाजी मारने में कामयाब रहे थे, जबकि अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी वह प्लेयर ऑफ द मैच बने।
1. युवराज सिंह
किसी एक टीम के खिलाफ सभी आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का कारनामा करने वाले युवराज सिंह पहले भारतीय हैं। युवराज को भारत के सबसे बड़े मैच विनर में से एक के रूप में याद किया जाता है और उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के अमूल्य योगदान दिया है। युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे पहले साल 2002 में ऐसा किया था। इसके बाद, 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भी युवराज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं 2011 वर्ल्ड कप में युवी अपने ऑलराउंड खेल की बदौलत कंगारू टीम के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने थे।