Sehwag comment on Babar Azam comeback: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी से हटने के बाद अब टीम से भी उन्हें बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट (PAK vs ENG) में मिली करारी हार के बाद बाबर को बाकी बचे दो टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि, बाद में फजीहत होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा था कि बाबर को आराम दिया गया है। बाबर की वापसी की उम्मीदें बहुत से लोग लगाए बैठे हैं और अब उनके बारे में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बड़ी बात कही है। खराब दौर में बहुत कुछ होता है - वीरेंद्र सहवागशोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में सहवाग और अख्तर के बीच बाबर को लेकर बातचीत हो रही थी। इसी वीडियो में सहवाग ने बाबर की वर्तमान स्थिति के बारे में बड़ी बात कही। सहवाग ने कहा, "मेरी खुद की तकनीक इतनी अच्छी नहीं थी कि मैं उनके तकनीक में बदलाव करने की सलाह दे सकूं। हालांकि, जब बल्लेबाज का खराब दौर आता है तो उसके माइंटसेट से लेकर उसके शॉट सिलेक्शन तक बहुत सारी चीजें खराब हो जाती हैं। बाबर के साथ भी यही हो रहा है। आप एक टीम के कप्तान थे और फिर आपको हटा दिया गया और आपसे उम्मीदें कम हो रही हैं तो बाबर तकनीक की बजाय मानसिक तौर पर अधिक प्रभावित हुए हैं।"पिछली 18 टेस्ट पारियों में अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं बाबरबाबर के लिए पिछले दो साल टेस्ट क्रिकेट में बेहद खराब रहे हैं। दिसंबर 2022 से न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए शतक के बाद, से अब तक बाबर का प्रदर्शन बेहद साधारण ही रहा है। इस दौरान वह एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 41 का रहा है। बाबर जैसे बल्लेबाज के लिए ये आंकड़े काफी निराशाजनक हैं क्योंकि वह पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। अब यह देखना होगा कि बाबर की टीम में वापसी कब और कैसे होगी, क्योंकि उनका अधिक दिन तक बाहर रहना भी उनके लिए काफी मुश्किल चीज होने वाली है।