मेरी ख्वाहिश है कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान को और साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड को हरा दे...भारत के पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

Afghanistan v Pakistan - DP World Asia Cup
Afghanistan v Pakistan - DP World Asia Cup

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कुछ बड़े अपसेट होने की बात कही है। वीरेंदर सहवाग के मुताबिक भारत के अलावा इस बार वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे अपसेट होने चाहिए जिससे रोमांच बढ़ जाए। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान टीम अगर पाकिस्तान को हरा दे और साउथ अफ्रीका अगर इंग्लैंड को हरा दे तो फिर ये काफी अच्छा रहेगा।

क्रिकेट में जितनी तगड़ी राइवलरी भारत-पाकिस्तान के बीच होती है, उतनी ही तगड़ी राइवलरी अब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हो गई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी जब आपस में टकराती हैं तो फिर काफी कड़ा मुकाबला होता है।

वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कुछ ड्रामा होना चाहिए - वीरेंदर सहवाग

वीरेंदर सहवाग के मुताबिक अगर इस बार कुछ बड़े अपसेट हो जाएं तो फिर टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ जाएगा। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

कुछ इस अपसेट इस बार वर्ल्ड कप में होने चाहिए, सिर्फ भारत को छोड़कर, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि भारत के साथ अपसेट हो। अगर अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हरा दिया, साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हरा दिया और न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तभी मजा आएगा। अगर अपसेट नहीं होगा तो फिर उतना मजा नहीं आएगा। मैं चाहता हूं कि जैसे आईपीएल के आखिरी हफ्ते में ड्रामा देखने को मिला था, वैसा ही ड्रामा इस बार भी हो तभी मजा आएगा।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारतीय टीम काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है। टीम ने सबसे पहले एशिया कप जीता और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया। टीम की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही काफी जबरदस्त लग रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम 9 अलग-अलग शहरों में अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेलेगी। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा। ये मुकाबला 8 अक्टूबर को होगा।

Quick Links