आईपीएल (IPL) 2023 का पांचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस (RCB v MI) के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 8 विकेटों से शानदार जीत दर्ज की। मैच के आखिर में आरसीबी की ओर से विनिंग रन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से आये। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली ने लॉन्ग ऑन के ऊपर एक बेहतरीन शॉट खेलते हुए, छक्का जड़ा और टीम को जीत दिलाई। उनके इस शॉट को देखकर फैंस को एमएस धोनी (MS Dhoni) के उस शॉट की याद दिला दी जो उन्होंने 12 साल पहले वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।
बता दें कि मैच में कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रन ठोके। उनकी इस पारी में छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे। कोहली ने अरशद खान के खिलाफ छक्का लगाकर वर्ल्ड कप एनिवर्सरी का जश्न मनाया। उन्होंने धोनी के 12 साल पुराने वाले अंदाज में ही छक्का लगाया। 2 अप्रैल 2011 को भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड कप जीता था और धोनी के बल्ले से विनिंग सिक्स निकला था।
धोनी के बल्ले से निकले उस ऐतिहासिक छक्के की एक अलग ही पहचान बन गई। भारत को वर्ल्ड चैंपियन बने हुए कल 12 साल पूरे हुए और इस मौके पर कोहली ने फैंस को धोनी के 12 साल पुराने उस ऐतिहासिक विनिंग सिक्स की झलक दिखाई और बिल्कुल उसी अंदाज में छक्का जड़ा। गौर करने वाली बात यह भी है कि इन दोनों मौकों पर इंग्लिश कमेंट्री रवि शास्त्री कर रहे थे। आरसीबी के अनुसार कोहली ने ये शॉट खेलकर अपने पूर्व कप्तान धोनी को शानदार ट्रिब्यूट दिया और इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट भी किया।
विराट कोहली और फाफ डू प्लेसी ने खेली शानदार पारियां
मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की 46 गेंदों में खेली 84 रनों की नाबाद पारी की मदद से 171/7 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में आरसीबी ने फाफ डू प्लेसी (73 रन, 43 गेंद) और कोहली की तूफानी पारियों की मदद से महज 16.2 ओवरों में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया।