क्रिस गेल ने खेली विस्फोटक पारी, डेल स्टेन की हुई पिटाई, पाकिस्तान की एक और जबरदस्त जीत

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने हासिल की जीत (Photo Credit - @Rnawaz31888/TNT Sports1)
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने हासिल की जीत (Photo Credit - @Rnawaz31888/TNT Sports1)

South Africa vs West Indies : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स का 9वां मैच वेस्टइंडीज चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने इस टार्गेट को क्रिस गेल की धुआंधार पारी की बदौलत 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। नील मैक्केंजी बिना खाता खोले पहले ही ओवर में आउट हो गए। रिचर्ड लेवी ने 14 गेंद पर 20 और कप्तान जैक कैलिस ने 21 गेंद पर 18 रन बनाए। जेपी डुमिनी ने 25 गेंद पर 23 और एश्वेल प्रिंस ने 35 गेंद पर नाबाद 46 रन बनाए। इसके अलावा डेन विलास ने भी 17 गेंद पर 44 रन की नाबाद पारी खेली।

क्रिस गेल ने 40 गेंद पर 70 रन बनाए

वेस्टइंडीज ने जवाब में इस टार्गेट को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान क्रिस गेल ने 40 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रन बनाए और चैडविक वाल्टन ने भी 29 गेंद पर नाबाद 56 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेल स्टेन ने 3.1 ओवर में 29 रन दे दिए।

शोएब मकसूद ने खेली धुआंधार पारी

वहीं एक और मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को 79 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 196 रन बनाए। शोएब मकसूद ने 44 गेंद पर 64 और शोएब मलिक ने 33 गेंद पर 51 रन बनाए। अब्दुल रज्जाक 9 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

सईद अजमल ने अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान को दिलाई जीत

इस टार्गेट के जवाब में इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 117 रन बनाकर सिमट गई। टीम के लिए फिल मस्टर्ड ने सबसे ज्यादा 17 गेंद पर 30 रन बनाए और केविन ओ ब्रायन ने 17 गेंद पर 24 रन की पारी खेली। कप्तान केविन पीटरसन, इयान बेल और ओवैश शाह जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे। पाकिस्तान की तरफ से सईद अजमल ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now