वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला गया। भारत ने बारिश से बाधित इस मैच में वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 22 रनों से हराकर तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
यह भी पढ़े: उन खिलाड़ियों की सर्वश्रेष्ठ XI जो अगले वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे
भारतीय टीम की इस जीत में रोहित शर्मा ने बल्ले से और वहीं क्रुणाल पांड्या ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अहम भूमिका निभाई। क्रुणाल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए इस सीरीज के आखिरी मैच में कुछ बदलाव करने के संकेत दिए हैं। विराट ने कहा, " जीतना हमारी पहली प्राथमिकता होने वाली है। लेकिन सीरीज में अजेय बढ़त लेने के बाद हमें कुछ लोगों को टीम में लाने का मौका मिलता है। हमारी कोशिश हमेशा जीत की होती है, लेकिन पहले दो मैचों में जीत, हमे बदलाव करने की गुंजाईश देती है।"
कप्तान विराट कोहली के संकेत के अनुसार हमे अगले मैच में वो खिलाड़ी खेलते हुए दिख सकते हैं, जिन्हें इस सीरीज में अभी तक मौका नहीं मिला है। शिखर धवन, मनीष पांडेय का प्रदर्शन दो टी-20 मैचों में कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में उनकी जगह टी-20 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को मौका मिल सकता है, वहीं मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर को मनीष पांडेय की जगह शामिल किया जा सकता है।
गेंदबाजी में लेग स्पिनर राहुल चाहर और दीपक चाहर को भी मौका मिल सकता है। दोनों ही भाइयों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, उसी के आधार पर चयनकर्ताओं ने इन दोनों को वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम में मौका दिया था।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।