5 batters most runs in a test innings: टेस्ट क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। इसके पीछे की वजह दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर की 367 रनों की नाबाद पारी है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान बुलवायो में खेली। मुल्डर के पास ब्रायन लारा के 400 रनों की पारी के रिकॉर्ड को भी तोड़ने का मौका था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उससे पहले ही पारी घोषित कर दी। वह खुद इस मैच में कप्तान हैं, इसके बावजूद उन्होंने खुद के माइलस्टोन को तवज्जो नहीं दी।
वियान मुल्डर की धमाकेदार पारी की हर तरफ चर्चा हो रही है। उन्होंने अपनी इस मैराथन पारी से टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके नाम टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।
5. वियान मुल्डर - 367* बनाम जिम्बाब्वे, 2025
बुलवायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए वियान मुल्डर ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में धमाल मचा दिया और कप्तानी डेब्यू पर तिहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। मुल्डर ने 334 गेंदों में 49 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 367 रन बनाए। उन्होंने दूसरे दिन लंच के बाद पारी घोषित कर दी और ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को निशाना नहीं बनाया।
4. महेला जयवर्धने - 374 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006
टेस्ट में चौथी सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है। जयवर्धने में कोलंबो में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नंबर 4 पर आकर 572 गेंदों में 374 रन बनाए थे, जिसमें 43 चौके और 1 छक्का भी शामिल रहा। उनकी पारी की बदौलत श्रीलंका ने मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया था।
3. ब्रायन लारा - 375 बनाम इंग्लैंड, 1994
एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट में ब्रायन लारा का जबरदस्त धमाका देखने को मिला था और उन्होंने एक लाजवाब पारी खेली थी। लारा ने एक मैराथन पारी खेलते हुए 538 गेंदों में 43 चौकों की मदद से 375 रन बनाए थे।
2. मैथ्यू हेडन - 380 बनाम जिम्बाब्वे, 2003
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन ने पर्थ के मैदान में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक बेहतरीन पारी खेली थी और अपने टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाया था, जो टेस्ट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी भी है। हेडन ने 437 गेंदों में 380 रन बनाए थे, जिसमें 38 चौके और 11 छक्के शामिल थे।
1. ब्रायन लारा - 400* बनाम इंग्लैंड, 2004
टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ इतिहास रचा था। लारा ने नंबर 3 पर आकर 582 गेंदों में नाबाद 400 रनों की पारी खेली थी और बड़ा रिकॉर्ड बना दिया था। उनकी पारी में 43 चौके और 4 छक्के शामिल रहे थे।