World Cup 2019: 3 गेंदबाज जिन्होंने सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंके

जसप्रीत बुमराह विश्वकप 2019
जसप्रीत बुमराह विश्वकप 2019

#2 जोफ्रा आर्चर- 8

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

अपना पहला विश्वकप खेल रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा 20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने टूर्नामेंट में 100.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें से कुल 8 मेडन ओवर भी फेंके। आर्चर की कमाल की गेंदबाजी के कारण ही फाइनल मैच में टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने उन पर भरोसा कर सुपर ओवर फेंकने के लिए दिया था और इसका परिणाम यह हुआ कि इंग्लैंड पहली बार चैंपियन बन गया।

यह भी पढ़ें : वर्ल्डकप 2019 में शानदार प्रदर्शन करने वाले इन 5 क्रिकेटरों को खरीद सकती हैं आईपीएल टीमें

#1 जसप्रीत बुमराह- 9

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

अपना पहला विश्वकप खेलने वाले जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वह भारतीय टीम के एकमात्र ऐसे गेंदबाज थे, जिनके कंधों पर टीम का बॉलिंग अटैक टिका हुआ था। उनकी बदौलत ही भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का सफर आसानी से तय कर सकी। बात चाहे शुरुआत के ओवर की हो या फिर डेथ ओवर की, इस गेंदबाज को बड़े शॉट मारने का दम किसी बल्लेबाज में नहीं है। बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट में 4.41 के इकॉनमी रेट और 20.61 के शानदार औसत के साथ गेंदबाजी की और 18 विकेट चटकाए। यही नहींं इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी के दौरान कुल 9 मेडन ओवर फेंके, जो विपक्षी टीमों को काफी भारी पड़े।

यह भी पढ़ें : विश्व कप 2019: उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन ना कर पाने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग XI

Quick Links