#2. मोहम्मद आमिर:
पाकिस्तान टीम का इस वर्ल्ड कप में अब तक का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। यह टीम अब तक 5 मैचों में मात्र एक मैच में जीत हासिल कर पाई है, जबकि एक मैच बाधित हुआ है। पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी खिलाड़ियों ने काफी निराश किया है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ही पाकिस्तान टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस वर्ल्ड कप में काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 4 मैचों में 13.08 की औसत से कुल 13 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट भी हासिल किये थे। हालांकि इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।
मोहम्मद आमिर इस टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर मौजूद हैं। उनको अभी 4 मैच और खेलने हैं। अगले सभी 4 मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके वे ग्लेन मैक्ग्रा के एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 26 विकेट चटकाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 1983 का फाइनल जीतने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी अब कहां हैं ?