वर्ल्ड कप 2019: 3 गेंदबाज जो ग्लेन मैक्ग्रा के 26 विकेटों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

ग्लेन मैक्ग्रा और मिचेल स्टार्क
ग्लेन मैक्ग्रा और मिचेल स्टार्क

#1. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया):

मिचेल स्टार्क
मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क पिछले वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम के तुरुप के इक्के थे। वे 22 विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज भी बने थे। मिचेल स्टार्क ने इस वर्ल्ड कप में 5 मैचों में 19.05 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं।

उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपने टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने उस मैच में सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के अलावा कप्तान जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवैट और शेल्डन कॉट्रेल का विकेट चटकाया था।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: पिछले वर्ल्ड कप के 3 महत्वपूर्ण खिलाड़ी जो अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं

मिचेल स्टार्क सभी मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार विकेट ले रहे हैं। अभी उन्हें इस टूर्नामेंट में 4 लीग मैच खेलना है, जबकि इस टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हैं। इस लिहाज से वे आगे कुल 5 मैच खेलेंगे। अगर वे अपने अगले 5 मैचों में 14 विकेट चटका लेते हैं तो वे ग्लेन मैक्ग्रा के 26 विकेटों का रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

Quick Links