वर्ल्ड कप 2019: 5 खिलाड़ी जो सेमीफाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं 

रोहित शर्मा और विराट कोहली
रोहित शर्मा और विराट कोहली

वर्ल्ड कप 2019 का सफर लगभग समाप्त होने को है और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टॉप टीमों का ऐलान भी हो चुका है। जिसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अपना स्थान बनाया है। भारत और इंग्लैंड को इस बार विश्वकप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और भारतीय क्रिकेट टीम का इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा है। भारतीय टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में 8 मैच खेले हैं और उनमें से 6 में जीत हासिल करने के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि भारत का न्यूजीलैंड के साथ होने वाला एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

वहीं अब जब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान हो चुका है, तो इन टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी तेज कर दी होंगी। जबकि भारत भी अपने जीत के सफर को रोकना नहीं चाहेगा और एक बार फिर से इतिहास रचना चाहेगा।

टीम की ओर से इस बार प्रत्येक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन आज हम आपको टीम में शामिल उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सेमीफाइनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं, जानिए कौन हैं वो पांच शानदार खिलाड़ी-

#1 रोहित शर्मा

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में सबसे शानदार प्रदर्शन किया है और वह सेमीफाइनल में अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने अभी तक टूर्नामेंट में 7 मैच खेले हैं और उनमें वह चार शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 122 रनों की शानदार पारी खेल अपनी बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 8 मैचों में 90.66 की औसत से और 96.96 की स्ट्राइक रेट से 544 रन बनाए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

#2 विराट कोहली

विराट कोहली
विराट कोहली

सेमीफाइनल में भारत के लिए दूसरे सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी भारतीय कप्तान विराट कोहली साबित होंगे। विराट कोहली ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने किसी विश्वकप टूर्नामेंट में लगातार पांच अर्धशतक लगाए हैं। कोहली अभी तक टूर्नामेंट में 103.30 के शानदार स्ट्राइक रेट और 62.50 की औसत से कुल 408 रन बना चुके हैं। जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 82 रनों की पारी खेली है और वह टीम में इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा के बाद दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं।

यह भी पढ़ें : विराट कोहली के साथ डेब्यू करने वाले 5 क्रिकेटर जिनका अंतर्राष्ट्रीय करियर उतना अच्छा नहीं रहा

#3 जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

सेमीफाइनल में भारत को जीत दिलाने में भारत ही नहीं दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अहम रोल निभा सकते हैं। वह भारत की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए हैं और जरूरत पर विकेट भी हासिल किए हैं। बुमराह ने टूर्नामेंट में खेले गए अपने अभी तक के मुकाबलों में कुल 17 विकेट चटकाए हैं। जिसमें उनका इकॉनमी रेट शानदार रहा है। जबकि उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 रन देकर 10 ओवर में 4 विकेट हासिल किए थे।

#4 केएल राहुल

केएल राहुल
केएल राहुल

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने दूसरे ही मैच में शानदार शतक लगाने वाले शिखर धवन चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। जिसकी वजह से नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले केएल राहुल को ओपनिंग बल्लेबाजी करने की कमान सौंपी गई थी। जिस पर वह सबकी उम्मीदों पर खरे साबित हुए हैं। केएल राहुल ने अभी तक टूर्नामेंट में 41.50 की औसत और 73.02 की स्ट्राइक रेट से कुल 249 रन बनाए हैं लेकिन कमाल की बात तो यह है कि उन्होंने टूर्नामेंट में अपने दोनों अर्धशतक सलामी बल्लेबाजी करते हुए ही बनाए हैं। ऐसे में सेमीफाइनल में भारत को एक मजबूत शुरुआत दिलाने में राहुल महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : World Cup 2019: सेमीफाइनल में भारत का सामना किस टीम से हो सकता है, जानिए पूरा गणित

#5 युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

विश्व कप 2019 में भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने भी अपनी लेग स्पिन से काफी प्रभावित किया है। चहल की कलाई स्पिन बल्लेबाजों को काफी परेशान करती हुई दिखी है और वह जरूरत पर टीम के लिए विकेट निकालने में भी सफल साबित हुए हैं। चहल ने अभी तक टूर्नामेंट में कुल 7 मुकाबले खेले हैं और उनमें में उन्होंने 5.92 की इकॉनमी रेट और 34.45 के औसत से कुल 11 विकेट हासिल किए हैं और उनकी फिरकी सेमीफाइनल में भी भारत के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता