ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डू प्लेसी की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत 50 ओवरों में 325-6 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 315 रन ही बना पाई।ऑस्ट्रेलिया की हार के साथ भारत को फायदा हुआ है और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर ही रहेंगे। फाफ डू प्लेसी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की जीत के साथ वर्ल्ड कप से विदाई बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। आइए जानते हैं इस मैच के बाद किसने क्या कहा:यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में किस टीम का सामना किसके खिलाफ कब और कहां होगा?What a match! Well done Australia to take it so far from where they were but whoever imagined South Africa would produce this performance.— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) July 6, 2019(क्या शानदार मैच हुआ! आप जिस स्थिति में उससे मैच को इतनी दूर तक लाने के लिए बधाई ऑस्ट्रेलिया। शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अफ्रीका इस तरह का प्रदर्शन करेगी।)India finishes at the top. Heads to Manchester to play NZ. What an astounding turn of events....love the #CWC19 ☺️🤗— Aakash Chopra (@cricketaakash) July 6, 2019(भारत ने टॉप पर समाप्ति की है। न्यूजीलैंड से खेलने के लिए मैनचेस्टर रवाना हो रहे हैं। किस तरह चीजें बदली हैं। क्रिकेट वर्ल्ड से मैं प्यार करता हूं।)India have won 7 matches so far in this WC. But their best result is SA beating Aus.👍👍👍#INDvNZ— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) July 6, 2019(इस वर्ल्ड कप में भारत ने अब तक 7 मैच जीते हैं, लेकिन उनका सबसे बेहतरीन रिजल्ट अफ्रीका का ऑस्ट्रेलिया को हराना है।)So, South Africa have made a decisive contribution at their leaving do. India will not be unhappy at all— Sambit Bal (@sambitbal) July 6, 2019(तो अफ्रीका ने जाते-जाते काफी बड़ा योगदान दे दिया है। भारत इससे नाखुश नहीं होगा।)Double delight for India. Thanks SA!— Cricketwallah (@cricketwallah) July 6, 2019New Zealand was the only side India did not play against in #CWC19 #CWC2019. Now that encounter is very much a possibility. #Semifinal#IndvSL #SLvInd#SAvAus #AusvSA— Mohandas Menon (@mohanstatsman) July 6, 2019(क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में केवल न्यूजीलैंड ही ऐसी टीम थी जिससे भारत का मुकाबला नहीं हुआ था। अब इन दोनों का मुकाबला होगा।)India started their world cup by beating South Africa and South Africa have ended their world cup by doing India a favour #AUSvSA #CWC19— Gaurav Kalra (@gauravkalra75) July 6, 2019(भारत ने अफ्रीका को हराकर अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की थी और अब अफ्रीका ने अपना वर्ल्ड कप अभियान भारत के लिए फेवर करते हुए खत्म किया है।)Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।