PUBG मोबाइल में Falcon companion को फ्री में किस तरह अनलॉक करें?

PUBG मोबाइल में फैल्कन कम्पेनियन
PUBG मोबाइल में फैल्कन कम्पेनियन

टेनसेंट गेम्स और PUBG ने 8 नवंबर 2019 को 0.15.5 अपडेट रॉलआउट किया। इस अपडेट ने रॉयल पास सीजन 10 के अलावा होस्ट ऑफ एडिशन और बदलाव भी लेकर आए हैं। 0.15.5 अपडेट इसके साथ बर्ड कम्पेनियन भी सिस्टम में लेकर आए हैं।

आइए PUBG मोबाइल में फैल्कन कम्पेनियन के बारे में सभी जानकारी जानते हैं:

PUBG मोबाइल में फैल्कन कम्पेनियन क्या होता है?

फैल्कन कम्पेनियन एक बर्ड है, जोकि एक प्लेयर के कंधे के ऊपर बैठते हैं या फिर प्लेयर के साथ फ्लाई करते हैं। हालांकि वो बर्ड प्लेयर् को फॉलो करने के अलावा ज्यादा कुछ नहीं करते हैं। गेम के विवरण के हिसाब से यह फैल्कन सिर्फ प्लेयर्स या उनके साथियों को ही नजर आएगा। इसी वजह से प्लेयर को चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आप अपने कम्पेनियन की वजह से अपने विरोधियों के सामने एक्सपोज हो जाएंगे।

PUBG मोबाइल में फैल्कन कम्पेनियन को फ्री में किस तरह हासिल करें?

PUBG मोबाइल में शार्ड रिडेम्पशन टैब
PUBG मोबाइल में शार्ड रिडेम्पशन टैब

अपनी होमस्क्रीम के बॉटम राइट पर गिफ्ट बॉक्स पर अगर क्लिक करेंगे, तो थीम सेक्शन खुल जाएगा। फैल्कन कम्पेनियन फ्री में पाने के लिए प्लेयर्स को 50 कम्पेनियन शार्ड्स को हासिल करना होता है। पहला सेक्शन टैब 'Summon Companions: Team Up' कम्पेनियन शार्ड्स देगा, जब प्लेयर्स तीन या मैच खत्म करते हुए मिशन को पूरा करेंगे। प्लेयर्स शार्ड्स को बीपी की मदद से भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: PUBG Mobile Trick: प्रूफ के साथ गारंटीड व्हीकल या वेपन स्किन कैसे हासिल करें