FAU-G की प्री-रजिस्ट्रेशन को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं आयी सामने, बड़ी दिक्कत पर भी दिया गया जोर 

(Image via Google Play Store)
(Image via Google Play Store)

FAU-G (Fearless and United Guards) के रजिस्ट्रेशन गूगल प्ले स्टोर पर कल शुरू हो गए। सितंबर के महीने में उन्होंने गेम की घोषणा की थी की। दशहरा के अवसर परFAU-G का पहला ट्रेलर सामने आया था।

पिछले महीने TapTap Store पर एक नकली रजिस्ट्रेशन पेज आया था लेकिन अब गूगल प्ले स्टोर पर इसे लाया गया है।


FAU-G की प्री-रजिस्ट्रेशन को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं आयी सामने, बड़ी दिक्कत पर भी दिया गया जोर

30 नवंबर को nCORE Games ने FAU-G के प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया। इसके बाद हर कोई बड़ी घोषणा की वजह से उत्साहित था। सारे ही लोग गेम को ट्राय करने के लिए उत्साहित है।

डेवलपर्स ने कल ट्विटर पोस्ट में बताया:

" गुरुपूरब के शुभ अवसर पर हम FAU-G: Fearless And United Guards की प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाले हैं। प्री-रजिस्ट्रेशन करें और गेम को सबसे पहले खेलने का मौका पाएं।"

फैंस की आयी प्रतिक्रियाएं :

ये भी पढ़ें:- भारतीय गेम FAU-G में सैनिकों के असल जीवन के संघर्षों और अनुभवों को दिखाया जाएगा

कुछ लोगों ने बताया है कि उनके फोन पर गूगल प्ले स्टोर में रजिस्ट्रेशन करते समय ‘device isn’t compatible’ लिखा आ रहा है। इसका अभी कोई कारण सामने नहीं आया है लेकिन nCORE Games के फाउंडर विशाल गोंडल ने इस बारे में जवाब दिया और बताया कि वो इस बारे में जानकारी लेंगे।


FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इन स्टेप्स का पालन करें और FAU-G के लिए रजिस्ट्रेशन करें:

  • स्टेप 1: FAU-G के पेज को गूगल प्ले स्टोर पर खोलें या इस लिंक पर क्लिक करके उस पेज पर जाएं।
  • स्टेप 2: ‘Pre-register’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा। वहां ‘OK’ बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- FAU-G गेम की रिलीज डेट को लेकर आए कई सारे सवाल, नवंबर में हुआ था रिलीज का ऐलान

Edited by Ujjaval E-Sports
App download animated image Get the free App now