FAU-G (Fearless and United Guards) के प्री-रजिस्ट्रेशन अभी शुरू हो गए हैं लेकिन कुछ वेबसाइट पर नकली APK फाइल्स आ रही हैं।
FAU-G की नकली APK फाइल्स लोगों को कर रही है गुमराह, डाउनलोड करने से बचें
इंटरनेट पर कुछ वेबसाइट मौजूद है जहां FAU-G गेम की APK फाइल्स दिखाई जा रही हैं। हालांकि, ये सारी फाइल्स पूरी तरह नकली है।
डेवलपर्स ने अभी सिर्फ प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू की है और गूगल प्ले स्टोर पर से इसे डाउनलोड किया जाएगा। इसके चलते साफ पता चलता है कि FAU-G की APK फेक है।
खिलाडी इस तरह की फाइल्स को डाउनलोड न करें। इसमें मैलवेयर रह सकते हैं और इससे डिवाइस पर बुरा असर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें:- भारतीय गेम FAU-G में सैनिकों के असल जीवन के संघर्षों और अनुभवों को दिखाया जाएगा
अभी के लिए फैंस और खिलाडी FAU-G के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट को फॉलो कर सकते हैं क्योंकि यहां से आपको जानकारी मिल सकती हैं।
FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
इन स्टेप्स का पालन करें और FAU-G के लिए रजिस्ट्रेशन करें:
स्टेप 1: FAU-G के पेज को गूगल प्ले स्टोर पर खोलें या इस लिंक पर क्लिक करके उस पेज पर जाएं।
स्टेप 2: ‘Pre-register’ के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा। वहां ‘OK’ बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
कुछ लोगों ने बताया है कि उनके फोन पर गूगल प्ले स्टोर में रजिस्ट्रेशन करते समय ‘device isn’t compatible’ लिखा आ रहा है। इसका अभी कोई कारण सामने नहीं आया है लेकिन nCORE Games के फाउंडर विशाल गोंडल ने इस बारे में जवाब दिया और बताया कि वो इस बारे में जानकारी लेंगे।
ये भी पढ़ें:- PUBG Mobile India vs FAU-G: दोनों गेम्स में क्या अंतर होगा?