2019 AFC Asian Cup: यूएई ने भारत को 2-0 से हराया

Enter caption

17वें एएफसी एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को यूएई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यूएई ने 2-0 से भारत को मात दी। हालांकि भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और उन्हें काफी बेहतरीन मौके मिले लेकिन वो इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। कुछ मौकों पर किस्मत ने भी टीम का साथ नहीं दिया। अब भारत का अगला मुकाबला बहरीन से होगा।

यूएई ने पहले हाफ में जबरदस्त शुरुआत की और शुरूआती आक्रमण किए। हालांकि कुछ देर बाद ही भारतीय टीम ने जवाबी हमला बोल दिया और उन्हें गोल करने के 3 मौके मिले लेकिन भारतीय टीम इसे गोलपोस्ट में डालने में नाकाम रही। सबसे पहले 7वें मिनट में उदान्ता के बेहतरीन पास की बदौलत भारत को कॉर्नर मिला लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। 11वें मिनट में भी भारतीय टीम को एक सुनहरा मौका मिला लेकिन यूएई के गोलकीपर की सजगता के चलते भारतीय टीम गोल नहीं कर सकी। फिर उसके बाद कॉर्नर पर भारत को एक और बेहतरीन मौका मिला लेकिन गोल नहीं हो सका।

Enter caption

22वें मिनट में भारतीय टीम को सबसे शानदार मौका मिला लेकिन सुनील छेत्री का हेडर सीधा यूएई के गोलकीपर के पास चला गया। वहीं दूसरी तरफ 42वें मिनट में यूएई को एक मौका मिला और उन्होंने उसे गोल में तब्दील कर 1-0 की बढ़त बना ली। हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 से यूएई के पक्ष में रहा।

Enter caption

दूसरे हाफ की शुरुआत में भी भारतीय टीम को एक बेहतरीन मौका मिला लेकिन जेजे लालपेख्लुआ गोल नहीं कर सके। 71वें मिनट में अनिरुद्ध थापा को सब्सीट्यूट करके रॉलिन बॉर्जस को भारतीय टीम ने मैदान में उतारा। 75वें मिनट में यूएई ने भी गोल का एक शानदार अवसर गंवाया लेकिन 88वें मिनट में उन्होंने मिले मौके को भुनाकर 2-0 की बढ़त बना ली। फुल टाइम तक स्कोर 2-0 से यूएई के पक्ष में रहा।

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now