आर्सेनल ने कहा है कि जाका के साथ उसका करार अगले सीजन से मान्य होगा। क्लब ने हालांकि यह नहीं बताया है कि इस करार के बदले उसने कितनी राशि खर्च की है। क्लब के मुताबिक जाका यूरो-2016 के बाद उसके साथ जुड़ेंगे। इस बीच, ब्रिटिश मीडिया ने कहा है कि जाका और आर्सेनल के बीच का ट्रांसफर फीस लगभग तीन करोड़ यूरो है। 23 साल के स्विस मिडफील्डर बीते दो सीजन में चैम्पियंस लीग में मोंचेनग्लादबाक की कप्तानी की है। उनकी देखरेख में क्लब ने इस सीजन में जर्मन लीग में चौथा स्थान हासिल किया है। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor